Samsung ने आधिकारिक रूप से अपनी अगली Galaxy Unpacked इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है. यह इवेंट 9 जुलाई 2025 को अमेरिका के ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा. हर साल होने वाले इस इवेंट का दूसरा एडिशन आमतौर पर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और सैमसंग इकोसिस्टम से जुड़े नए अपग्रेड्स पर फोकस करता है. इस बार का इवेंट खास इसलिए है क्योंकि इसमें Galaxy AI के नए और एडवांस वर्जन की झलक मिलने वाली है, साथ ही बहुप्रतीक्षित Galaxy Z Fold7 Ultra भी लॉन्च हो सकता है.
Samsung ने बताया है कि यह इवेंट इनोवेशन और क्रिएटिविटी के प्रतीक न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होगा. इवेंट का लाइवस्ट्रीम 9 जुलाई को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिसे आप Samsung.com, Samsung Newsroom India और Samsung India के YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
क्या देखने को मिलेगा इस बार?
इस साल के Galaxy Unpacked इवेंट का मुख्य आकर्षण Galaxy Z Fold7 Ultra होगा. कंपनी के अनुसार, यह फोन अब तक के सभी फोल्डेबल फोनों से ज्यादा स्लिम, हल्का और मजबूत होगा. इसकी नई हिंग डिजाइन और अंदरूनी संरचना इसे और भी पोर्टेबल बनाएगी, साथ ही अनफोल्ड करने पर बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी. यह उन यूजर्स के लिए शानदार होगा जो एक साथ पोर्टेबिलिटी और प्रोडक्टिविटी चाहते हैं.
इसके अलावा, इवेंट में नए Galaxy Watch मॉडल्स, Galaxy Buds, और दूसरे AI-इनेबल्ड गैजेट्स भी पेश किए जा सकते हैं. यह दिखाता है कि Samsung अब केवल हार्डवेयर नहीं, बल्कि स्मार्ट और इंटेलिजेंट यूजर एक्सपीरियंस पर भी ध्यान दे रहा है.
AI है नया इंटरफेस
Samsung की रणनीति अब AI को केवल एक फीचर नहीं, बल्कि डिवाइसेज के यूजर इंटरफेस का हिस्सा बनाने की है. इसका मतलब यह है कि आने वाले Samsung डिवाइस सिर्फ आपके कमांड्स को नहीं मानेंगे, बल्कि आपके इरादों को पहले से समझकर रियल-टाइम में स्मार्ट इंटरैक्शन देंगे. यह बदलाव Samsung के सभी प्रोडक्ट्स में Galaxy AI के गहरे इंटीग्रेशन की शुरुआत है.
इवेंट को कैसे देखें और फोन पहले से बुक कैसे करें?
जो यूजर्स इस इवेंट में दिलचस्पी रखते हैं, वे samsungmobilepress.com पर लेटेस्ट अपडेट और प्रमोशनल कंटेंट देख सकते हैं. साथ ही, Samsung ने प्रे-रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू कर दी है. चुनिंदा मार्केट्स में जो यूजर्स पहले से साइन अप करते हैं, उन्हें $50 का Samsung क्रेडिट भी दिया जा रहा है.