trendingNow12829485
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung Galaxy Unpacked 2025: आ रहा है फोल्ड और फ्लिप फोन, जानिए क्या मिलेगा इस बार खास

इस साल की शुरुआत में Galaxy S25 सीरीज और S25 Edge को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी की नजर अपने फोल्डेबल और वियरेबल प्रोडक्ट्स पर है. इंटरनेट पर लीक, टीजर और अफवाहें पहले से ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही हैं.

Samsung Galaxy Unpacked 2025: आ रहा है फोल्ड और फ्लिप फोन, जानिए क्या मिलेगा इस बार खास
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 07, 2025, 11:43 AM IST
Share

Samsung अपने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 9 जुलाई 2025 को होने जा रहा है. इस साल की शुरुआत में Galaxy S25 सीरीज और S25 Edge को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी की नजर अपने फोल्डेबल और वियरेबल प्रोडक्ट्स पर है. इंटरनेट पर लीक, टीजर और अफवाहें पहले से ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही हैं कि आखिर Samsung इस बार क्या नया दिखाने जा रहा है.

Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 की हो सकती है धांसू एंट्री
इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Fold 7 में काफी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे कि बड़ी स्क्रीन, 200MP का मेन कैमरा और पतला डिजाइन. वहीं Z Flip 7 में थोड़े छोटे लेकिन स्मार्ट बदलाव हो सकते हैं – जैसे कि बड़ी कवर स्क्रीन, बेहतर बैटरी और तेज प्रोसेसर.

यह अभी साफ नहीं है कि Flip 7 में Snapdragon चिप मिलेगी या फिर Samsung की अपनी Exynos चिप. लेकिन प्रदर्शन को और तेज बनाने के लिए प्रोसेसर में सुधार तय माना जा रहा है.

सस्ता Foldable – Galaxy Z Flip FE भी हो सकता है सरप्राइज
एक और नया डिवाइस Galaxy Z Flip FE (Fan Edition) के आने की भी चर्चा है. यह फोन उन लोगों को टारगेट करेगा जो फोल्डेबल फोन लेना तो चाहते हैं लेकिन प्राइस ज्यादा होने की वजह से रुक जाते हैं. यह डिवाइस शायद 9 जुलाई को ही लॉन्च न हो, लेकिन Samsung की फोल्डेबल लाइनअप को बढ़ाने की योजना साफ दिख रही है.

साथ ही, Galaxy G Fold नाम के एक ऐसे फोल्डेबल फोन की भी चर्चा है जो तीन हिस्सों में फोल्ड हो सकता है. इसकी लॉन्चिंग तो शायद अभी न हो, लेकिन इसका टीजर या प्रोटोटाइप देखने को मिल सकता है.

Galaxy Watch 8 सीरीज – हेल्थ फीचर्स में जबरदस्त अपडेट
इस इवेंट में केवल फोन ही नहीं, बल्कि Galaxy Watch 8 सीरीज भी पेश की जा सकती है. इसमें Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic और शायद Watch Ultra 2 शामिल हो सकते हैं.

इस बार हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है. कुछ नए फीचर्स की बात हो रही है जैसे:
• Cardiovascular Load: यह फीचर आपके दिल की क्षमता को ट्रैक करेगा कि वह स्ट्रेस को कैसे झेल पा रहा है.
• Antioxidant Index: यह आपकी स्किन के जरिए पता लगाएगा कि आपका शरीर कितना तनाव में है.

ये सभी हेल्थ फीचर्स Samsung को फिटनेस और वेलनेस के मामले में Apple Watch के मुकाबले खड़ा कर सकते हैं.

Read More
{}{}