trendingNow12833256
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung Galaxy Z Flip7: आ गया पॉकेट में आने वाला AI स्मार्टफोन, अब नए FlexWindow के साथ

Samsung Galaxy Z Flip7: Samsung ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip7 को लॉन्च कर दिया है.यह अब तक का सबसे पतला और हल्का Galaxy Z Flip है. इसका वजन सिर्फ 188 ग्राम है और जब फोल्ड होता है तो मोटाई सिर्फ 13.7mm रहती है.

Samsung Galaxy Z Flip7: आ गया पॉकेट में आने वाला AI स्मार्टफोन, अब नए FlexWindow के साथ
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 09, 2025, 07:37 PM IST
Share

Samsung Galaxy Z Flip7: Samsung ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip7 को लॉन्च कर दिया है. यह फोन छोटा, स्टाइलिश और पॉकेट में फिट होने वाला है लेकिन इसकी खूबियां किसी बड़े फ्लैगशिप से कम नहीं हैं. Galaxy Z Flip7 में अब आपको नया Edge-to-Edge FlexWindow मिलता है, जो पहले से बड़ा, ब्राइट और फास्ट है.

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसका AI-पावर्ड FlexWindow. अब आप बिना फोन खोले ही मैसेज पढ़ सकते हैं, जवाब दे सकते हैं, कैमरा चला सकते हैं और AI वॉयस असिस्टेंट से बात भी कर सकते हैं. इसमें Samsung का नया One UI 8 और Android 16 दिया गया है, जिससे मल्टीटास्किंग और पर्सनलाइजेशन और भी आसान हो गया है.

फोन की बिल्ड भी पहले से मजबूत है. यह अब तक का सबसे पतला और हल्का Galaxy Z Flip है. इसका वजन सिर्फ 188 ग्राम है और जब फोल्ड होता है तो मोटाई सिर्फ 13.7mm रहती है. इसमें Armor Aluminum Frame और Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये फोन डेली यूज़ में भी आसानी से टिका रहता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Z Flip7 में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी लेने के लिए आपको स्क्रीन खोलने की जरूरत नहीं है. FlexWindow से ही आप कैमरा ऑन कर सकते हैं, Zoom Slider से ज़ूम कर सकते हैं और Real-Time Filters से फोटो एडिट कर सकते हैं. साथ ही, Dual Preview फीचर से फोटो खींचने वाला और फोटो में खड़ा व्यक्ति, दोनों एक साथ प्रीव्यू देख सकते हैं.

फोन में 4,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो बिना चार्ज किए 31 घंटे तक वीडियो चला सकती है। Galaxy Z Flip7 में Samsung DeX सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप इसे मिनी लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

AI की मदद से अब आप अपनी FlexWindow पर Gemini Live का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस अपनी आवाज़ से फ्लाइट की जानकारी पाएं, रेस्टोरेंट सर्च करें या रिमाइंडर सेट करें. Gemini कैमरा से भी मदद करता है - जैसे अगर आप पूछें “ये ड्रेस सियोल के मौसम के लिए ठीक है?” तो Gemini Live तुरंत जवाब देगा.

इसके साथ ही Samsung ने Galaxy Z Flip7 FE वर्जन भी पेश किया है, जो थोड़े कम दाम में फोल्डेबल एक्सपीरियंस देना चाहता है. Galaxy Z Flip7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 जुलाई से शुरू हो गई है और 25 जुलाई से बिक्री शुरू होगी. यह Blue Shadow, Jet Black, Coral Red और Mint कलर (सिर्फ ऑनलाइन) में मिलेगा.

Read More
{}{}