Samsung Galaxy Z Fold 6 offer: Samsung का प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन 40 हजार रुपये सस्ते में लेने का गोल्डन चांस यूजर्स के पास है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
लॉन्च के समय Samsung Galaxy Z Fold 6 5G की कीमत 1,64,999 रुपये थी. Amazon से इस स्मार्टफोन को 1,25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आप SBI, HDFC या OneCard जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स का यूज करते हैं तो आप 1,250 रुपये की एक्सट्रा छूट का फायदा उठा सकते हैं. Samsung जल्द ही भारत में Galaxy Z Fold 7 लॉन्च करने वाला है. पुराने मॉडल पर मिल रही यह छूट ग्राहकों के लिए शानदार मौका है.अगर आप एक साथ पूरा पैसा नहीं देना चाहते, तो आप इसे सिर्फ ₹5,674 की मासिक EMI में भी खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G फीचर्स
स्मार्टफोन में 7.6 इंच का मेन AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसके अलावा स्मार्टफोन का कवर स्क्रीन भी 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जो बेहद जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. इसमें 4400mAh की बैटरी है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस लगा है. स्मार्टफोन के फ्रंट में 10MP का कवर स्क्रीन कैमरा और 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा
Netflix-Amazon prime के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान उड़ा देंगे नींद! डेली इतना डेटा, जानिए वैलिडिटी