Samsung ने शनिवार को ऐलान किया है कि मेड इन इंडिया इस सीरीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले ही दिनों लॉन्च की गई इस सीरीज में Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE वेरिऐशन शामिल किए गए हैं. अब कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन्स के लिए सिर्फ 48 घंटों के भीतर ही 2.10 लाख प्री-ऑर्डर्स मिल गए हैं. इसी के साथ 7th जनरेशन के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सीरीज ने पिछले सभी रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.
Galaxy Z Fold 7 ने तोड़ा Galaxy S25 का रिकॉर्ड
साल 2025 की शुरुआत में Samsung Galaxy S25 सीरीज के लिए मिले प्री-ऑर्डर्स के बाद यह रिकॉर्ड Galaxy S25 के पास था, लेकिन अब Samsung के 7th जनरेशन के इस स्मार्टफोन ने इस डिवाइज को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. Galaxy Z Flip 7 FE एडिशन को 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है, जबकि Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआत 1,74,999 रुपये से होती.
हल्के और पतले डिजाइन्स की वजह से पसंदीदा है Z Fold 7
Samsung Galaxy Z Fold 7 अपने हल्के और पतले डिजाइन्स की वजह से पसंद किए जा रहे हैं. यह सिर्फ 215 ग्राम वजन वाला फोन है, अपनी इस खूबी के कारण अब यह डिवाइज गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को भी पीछे छोड़ रहा है. अनफोल्ड होने पर यह फोन 4.2 मिमी थिक होता है, वहीं फोल्ड के बाद भी यह 8.9 मिमी थिक बनता है. वहीं, कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी जेड फ्लिक 7 अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी जेड फ्लिप फोन है.
CEO जेबी पार्क ने कही ये बात
दूसरी ओर सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रसिडेंट और CEO जेबी पार्क का कहना है, 'हमारे 'मेड इन इंडिया' फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर्स हमारे इस भरोसे की पुष्टि करता है कि आज का युवा भारतीय कंज्यूमर्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को जल्दी अपना रहा है.'