Samsung Latest Smartphones: सैमसंग अपने 3 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है. अगले हफ्ते ये तीनों स्मार्टफोन्स बाजार में देखे जा सकते हैं. गैलेक्सी ए56, गैलेक्सी ए36 और गैलेक्सी ए26 की लॉन्चिंग की तैयारी कंपनी की ओर से कर ली गई है.
सैमसंग 2 मार्च को ये तीनों स्मार्टफोन्स लॉन्च कर देगा. वहीं लॉन्च से पहले ही Galaxy A56 और Galaxy A36 की कीमत लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी ए56 की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होकर 47,999 रुपये तक हो सकती है. वहीं गैलेक्सी ए36 की कीमतें 32,999 रुपये से शुरू हो कर 38,999 रुपये तक हो सकती है. हालांकि ये कीमत फोन के अलग-अलग स्टोरेज और रैम वेरिएंट के आधार पर होंगी.
लीक: क्या है Samsung Galaxy A56 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए56 के 8GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी ए56 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये
हाई-एंड मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज वाले फोन का प्राइस 47,999 रुपये हो सकती है.
लीक: क्या है Samsung Galaxy A36 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए36 के 8GB रैम +128GB स्टोरेज फोन की कीमत 32,999
8GB+256GB मॉडल कीमत 35,999 रुपये
12GB+256GB फोन कीमत 38,999 रुपये हो सकती है.
Samsung Galaxy A सीरीज में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Samsung Galaxy A56 में 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो कैमरा लगा हो सकता है. फोन Exynos 1580 चिप के साथ आ सकता है, फोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल सकता है जो यूजर के गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा.
वहीं Samsung Galaxy A36 फोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़िए
छपाक से पानी में गिर जाए फोन तो भी नहीं खराब होंगे 'अस्थि पंजर'! झटपट करिए ये काम
गर्मियों में इस देसी जुगाड़ से पुराना कूलर भी फेंकेगा बर्फीली हवा! खर्चा सिर्फ 10 रुपये