trendingNow12737822
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung ने लॉन्च किए AI Smart TVs, बचाएगा हैकिंग और डेटा चोरी से; जानिए फीचर्स

Samsung AI 4K UHD TV: सैमसंग ने भारत में अपनी नई टीवी सीरीज लॉन्च की है, जो एआई फीचर्स के साथ आती है. K UHD सीरीज में UE81, UE84 और UE86 मॉडल शामिल हैं.

 
Samsung ने लॉन्च किए AI Smart TVs, बचाएगा हैकिंग और डेटा चोरी से; जानिए फीचर्स
Mohit Chaturvedi|Updated: May 01, 2025, 01:11 PM IST
Share

सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें AI तकनीक से लैस QLED टीवी और Crystal Clear 4K UHD टीवी शामिल हैं. ये टीवी आधुनिक तकनीकों से भरपूर हैं और शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस (यानि गहराई से देखने का अनुभव) देते हैं. 4K UHD सीरीज में UE81, UE84 और UE86 मॉडल शामिल हैं, जबकि QLED सीरीज में QEF1 स्मार्ट टीवी पेश किया गया है.

मिलेगा Q4 AI प्रोसेसर
इन स्मार्ट टीवी में Q4 AI प्रोसेसर लगा है, जो कंटेंट को रियल-टाइम में बेहतर बनाता है. इसका मतलब है कि जब आप कोई वीडियो या फिल्म देखते हैं तो टीवी खुद-ब-खुद उसकी पिक्चर और साउंड क्वालिटी को सुधारता है. इसके साथ ही, टीवी में Samsung Knox Security भी दी गई है, जो आपके पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखती है, खासकर जब आप टीवी से कोई डिवाइस कनेक्ट करते हैं. इन टीवी के साथ यूजर्स को ढेर सारी ऑनलाइन कंटेंट देखने का मौका भी मिलेगा और इसके लिए उन्हें अलग से कोई फीस नहीं देनी होगी.

क्या बोले सैमसंग इंडिया के अधिकारी?
सैमसंग इंडिया में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर विप्लेश डांग ने कहा, 'सैमसंग हमेशा से इनोवेशन के जरिए होम एंटरटेनमेंट को नए आयाम देने की कोशिश करता आया है. हमारे नए AI पावर्ड QLED और Crystal 4K UHD टीवी यूजर्स को एक शानदार और स्मार्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस देंगे. Samsung Vision AI की मदद से हर सीन और हर फ्रेम और भी ज्यादा क्लियर और आकर्षक दिखेगा. यह लॉन्च हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एडवांस तकनीक और सुविधा पहुंचाएं.'

Samsung QLED TV की खासियतें
नए QLED स्मार्ट टीवी में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जैसे Pantone Validation, जिससे कलर एक्यूरेसी काफी बेहतर हो जाती है. साथ ही Samsung Vision AI की मदद से टीवी खुद-ब-खुद वीडियो को रियल टाइम में अपस्केल करता है यानी और बेहतर बनाता है. इसके अलावा इसमें Generative Wallpaper और SmartThings जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं.

Samsung Knox Security
यह एक खास फीचर है जो आपके टीवी को हैकिंग या डेटा चोरी से बचाता है. सैमसंग के इस Knox Security सिस्टम में मिलिट्री-ग्रेड सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं जो आपके सभी कनेक्टेड डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

Crystal Clear 4K UHD TV की फीचर्स
इस सीरीज के टीवी में Crystal Processor 4K, PurColor टेक्नोलॉजी, मल्टी वॉयस असिस्टेंट और OTS Lite (Object Tracking Sound) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये सभी मिलकर आपके टीवी देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं.

Read More
{}{}