trendingNow12703901
Hindi News >>टेक
Advertisement

गर्मी में अब नहीं टूटेगी नींद! सैमसंग का नया AC हो जाएगा पंखे से सिंक, बचाएगा बिजली भी

Samsung ने Bespoke AI WindFree एयर कंडीशनर लॉन्च किया है. यह SmartThings टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे Samsung स्मार्ट ACs को WWST-सर्टिफाइड स्मार्ट फैंस और स्विचेस के साथ सिंक किया जा सकता है. 

 
गर्मी में अब नहीं टूटेगी नींद! सैमसंग का नया AC हो जाएगा पंखे से सिंक, बचाएगा बिजली भी
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 03, 2025, 08:39 AM IST
Share

Samsung ने अपने नए Bespoke AI WindFree एयर कंडीशनर में एक इनोवेटिव ‘Customized Cooling’ फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर खासतौर पर आरामदायक नींद, बेहतर कूलिंग और एनर्जी सेविंग के लिए डिजाइन किया गया है. यह SmartThings टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे Samsung स्मार्ट ACs को WWST-सर्टिफाइड स्मार्ट फैंस और स्विचेस के साथ सिंक किया जा सकता है. इससे कमरे का तापमान अपने आप एडजस्ट होता है, और बार-बार मैनुअली सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ती.

बार-बार AC एडजस्ट करने से बढ़ती है बिजली खपत और खराब होती है नींद

भारत में बिजली की मांग हर साल 6-7% बढ़ रही है, जिसमें AC का उपयोग अहम भूमिका निभा रहा हैSamsung Customized Cooling, Samsung Smart AC, AI WindFree AC, SmartThings Energy, Energy Saving AC, Best AC for Sleep, Samsung Smart Home, Sustainable Cooling Technology IEA रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर भारतीय घरों में AC के साथ पंखे का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बार-बार मैनुअली तापमान एडजस्ट करने की जरूरत पड़ती है.

Samsung की स्टडी में पाया गया कि 50% भारतीय उपभोक्ता रात में बार-बार AC को ऑन-ऑफ करते हैं ताकि सही कूलिंग मिल सके. यह आदत न सिर्फ नींद खराब करती है, बल्कि बिजली बिल भी बढ़ा देती है. Samsung का नया Customized Cooling फीचर इस समस्या का हल निकालता है, क्योंकि यह कमरे के तापमान को अपने आप मेंटेन करता है और बार-बार सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ती.

स्मार्ट कूलिंग: बेहतर नींद और दिनभर की सुविधा

Samsung के 2025 Bespoke AI WindFree ACs में इस नए फीचर को शामिल किया गया है, ताकि यूजर्स को बार-बार AC और पंखे की सेटिंग एडजस्ट करने की झंझट न रहे.

इस फीचर की खासियतें-
- रूम कंडीशन्स के आधार पर AC और फैन की सेटिंग अपने आप एडजस्ट होती है.
- दिन और रात के समय आरामदायक तापमान बनाए रखता है.
- इंटेलिजेंट कूलिंग से एनर्जी खपत को कम करता है.

सस्टेनेबल और स्मार्ट एनर्जी सेविंग

Samsung का Customized Cooling फीचर SmartThings Energy Service के जरिए उपलब्ध है और WWST-सर्टिफाइड स्मार्ट फैंस और स्विचेस को सपोर्ट करता है. इससे यूजर्स इसे अपने स्मार्ट होम सिस्टम में आसानी से इंटीग्रेट कर सकते हैं और स्मार्ट कूलिंग का आनंद ले सकते हैं.

Read More
{}{}