trendingNow12754268
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 500Hz OLED गेमिंग मोनिटर, जानिए क्या मिलेगा खास

Samsung ने Odyssey OLED G6 लॉन्च किया है, जो कि दुनिया का पहला 500Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED गेमिंग मॉनिटर है. इस मॉनिटर का स्क्रीन साइज 27 इंच है.

 
Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 500Hz OLED गेमिंग मोनिटर, जानिए क्या मिलेगा खास
Mohit Chaturvedi|Updated: May 12, 2025, 01:29 PM IST
Share

Samsung ने एक और शानदार तकनीक के साथ गेमिंग की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी ने Odyssey OLED G6 लॉन्च किया है, जो कि दुनिया का पहला 500Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED गेमिंग मॉनिटर है. इस मॉनिटर का स्क्रीन साइज 27 इंच है और यह QHD रेजोल्यूशन (2560x1440) के साथ आता है. यह मॉनिटर उन गेमर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है जो तेज रिस्पॉन्स और स्मूद ग्राफिक्स चाहते हैं.

ग्लोबल लॉन्च और कीमत
Odyssey OLED G6 को सबसे पहले सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग ₹1,27,112 (लगभग USD 1,488) होगी. Samsung का कहना है कि जल्द ही यह अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा.

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस मॉनिटर का डिजाइन काफी प्रीमियम है. इसमें मेटल फ्रेम और पीछे की तरफ Core Lighting+ दिया गया है, जो स्क्रीन के कंटेंट के हिसाब से लाइटिंग को सिंक करता है. मॉनिटर का स्टैंड एडजस्टेबल है – आप इसकी ऊंचाई, झुकाव और एंगल को अपनी सुविधा अनुसार सेट कर सकते हैं. इसके चारों तरफ के बेजल्स काफी पतले हैं, जिससे गेमिंग का अनुभव और ज्यादा इमर्सिव हो जाता है. इसमें DisplayPort 1.4, दो HDMI पोर्ट, हेडफोन जैक और USB-A पोर्ट भी दिया गया है.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
Odyssey G6 का डिस्प्ले सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि बेहद तेज है. इसमें सिर्फ 0.03ms की रिस्पॉन्स टाइम दी गई है जो कि गेमिंग के लिए आदर्श मानी जाती है. इसमें NVIDIA G-SYNC और AMD FreeSync Premium Pro का सपोर्ट भी है जिससे स्क्रीन पर स्मूद और लैग-फ्री गेमिंग का मजा मिलता है. Samsung ने इसमें अपनी खास QD-OLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो कि OLED की गहरी ब्लैक डिटेल्स और Quantum Dots की कलर ब्राइटनेस को मिलाकर बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देती है.

गेमिंग और क्रिएटिव टूल्स दोनों के लिए बेस्ट
यह मॉनिटर VESA DisplayHDR True Black 500 सर्टिफाइड है, जो गहरे काले और चमकदार सफेद रंग दिखाने में सक्षम है. इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स तक जा सकती है. यह Pantone Validated भी है और 2,100 से ज्यादा रंग और 110 स्किन टोन को सटीकता से दिखा सकता है. इसका मतलब है कि यह सिर्फ गेमिंग ही नहीं, बल्कि वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग के लिए भी परफेक्ट है.

बर्न-इन से बचाव के लिए OLED Safeguard+
OLED डिस्प्ले में एक आम समस्या होती है जिसे “बर्न-इन” कहा जाता है. यह तब होता है जब स्क्रीन पर लंबे समय तक एक ही इमेज दिखती रहती है और उसकी छवि स्थायी रूप से रह जाती है. Samsung ने इस समस्या से बचने के लिए OLED Safeguard+ नाम की टेक्नोलॉजी दी है. इसमें खास हीट पाइप और कूलिंग सिस्टम है जो स्क्रीन को ज्यादा गर्म नहीं होने देता. साथ ही, स्क्रीन के उन हिस्सों को ऑटोमैटिकली डिम कर देता है जो लंबे समय तक नहीं बदलते.

Read More
{}{}