trendingNow12635915
Hindi News >>टेक
Advertisement

5000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग लेकर आ रहा तगड़ा स्मार्टफोन; कीमत होगी कम, पैसा होगा वसूल!

5000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम हो सकती है. साथ ही इसमें कंपनी शानदार फीचर्स दे सकती है.

symbolic picture
symbolic picture
Zee News Desk|Updated: Feb 07, 2025, 03:08 PM IST
Share

Samsung Budget Smartphone: सैमसंग जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.  भारतीय बाजार में सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी F16 ला सकता है. हाल ही में एक लीक ने इसकी कीमत को लेकर संकेत दिए हैं.  हालांकि कंपनी ने इसको लेकर आधिकारिक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गैलेक्सी F16 की भारत में 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है. बता दें कि अक्टूबर 2024 में गैलेक्सी A16 5G को कंपनी ने पेश किया था.  जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट साथ आता है. इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू हुई थी. लीक के मुताबिक, गैलेक्सी F16 इसी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इस कीमत भी कम हो सकती है.

सैमसंग गैलेक्सी F16 में क्या हो सकते हैं फीचर्स

गैलेक्सी F16 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.  साथ ही स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट देखने को मिल सकता है. स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम होने की उम्मीद है. जिसकी वजह से गेमिंग के लिए भी स्मार्टफोन बेहतर हो सकता है.

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी F16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है.  इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि तीसरे सेंसर के बारे में अभी किसी तरह की लीक सामने नहीं आई है. सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

बैटरी लाइफ की बात करें तो स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. जो एक बार चार्ज करने पर आसानी से पूरे दिन का बैकअप दे सकती है. इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz) को सपोर्ट करने की उम्मीद है.

Read More
{}{}