trendingNow12639907
Hindi News >>टेक
Advertisement

उंगली का 'छल्ला' कंट्रोल करेगा आपका लैपटॉप! Samsung ने बना डाली नई टेक्नोलॉजी

उंगली का 'छल्ला' आपका लैपटॉप कंट्रोल कर सकेगा. Samsung ने नई टेक्नोलॉजी का पेटेंट पेश किया है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग के साथ अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 10, 2025, 09:39 AM IST
Share

Samsung New Generation Galaxy Ring 2: सैमसंग न्यू जनरेशन गैलेक्सी रिंग 2 पर काम कर रहा है. इसको लेकर घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इससे जुड़े कई लीक्स भी सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सैमसंग ने WIPO ( World Intellectual Property Organisation) के साथ एक नया पेटेंट पेश किया है. जिससे पता चलता है कि ये स्मार्टरिंग लैपटॉप और टैबलेट जैसे अन्य डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकती है.

सैमसेंग का नया स्मार्टरिंग

पेटेंट के मुताबिक,  सैससंग की यह स्मार्टरिंग डिस्प्ले आधारित डिवाइसेज जैसे लैपटॉप और टैबलेट के अलावा अन्य से कनेक्ट हो जाएगी. जिसकी मदद से यूजर्स  स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट्स को मूव कर सकेंगे.  साथ ही डिवाइस को कंट्रोल भी कर पाएंगे.

ब्रिज का काम ये स्मार्टरिंग दो डिवाइसेज के बीच कनेक्शन करने के लिए करेगी. जिसके कारण स्क्रीन पर मौजूद डेटा को शेयर करने की भी सुविधा मिल सकेगी. साथ ही डेटा को मूव भी किया जा सकेगा.  इतना ही नहीं Apple की Continuity फीचर जैसी सुविधा यह स्मार्टरिंग में मिल सकती है. इसके कारण डेटा ट्रांसफर यूजर्स आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर कर पाएंगे.

स्मार्टरिंग को अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए एक ही वायरलेस नेटवर्क से जोड़ना होगा.  इस स्मार्टरिंग की मदद से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच कंटीन्यूअस ट्रांजिशन किया जा सकेगा. साथ ही आसानी से फाइल को ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसके अलावा डिवाइस को कंट्रोल भी किया जा सकेगा और हैंड्स-फ्री नेविगेशन की भी सुविधा इस स्मार्टरिंग में मिल सकती है.

स्मार्टरिंग की मदद से  हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग से संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी. जिसमें  हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग के साथ अन्य शामिल हो सकता है. फिलहाल केवल ये एक पेटेंट है और यह कब तक रियल-टाइम डिवाइस के रूप में लॉन्च होगी इसको लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढ़िए 

Mark Zuckerberg ने Meta में बनाया ऐसा Rule, अपने-आप डिलीट हो रहे पोस्ट; भड़क उठे कर्मचारी

 

Read More
{}{}