Budget Smartphones: कम बजट में अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन लेने के इच्छुक हैं, साथ ही आपको फीचर्स भी अच्छे चाहिए तो सैमसंग के 3 स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इस स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है. यानी आपको 50MP कैमरा, तगड़ी बैटरी के साथ और भी कई फीचर्स इन स्मार्टफोन्स में देखने को मिल जाएंगे.
Samsung Galaxy A05
अमजेन से आप Samsung Galaxy A05 को 8599 में खरीद सकते हैं. 6 जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ ये स्मार्टफोन आता है. मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में लगा है. 6.7 इंच का डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में लगा है. फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा स्मार्टफोन में मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आप इसमें लगे 8 मेगापिक्सल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करे वाली 5000mAh की बैटरी स्मार्टफोन को और भी खास बना देती है.
Samsung Galaxy M05
Samsung Galaxy M05 के फीचर्स की बात करें तो आपको 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ ये स्मार्टफोन मिल जाएगा. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आप इस स्मार्टफोन को केवल 7499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले लगा है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा स्मार्टफोन में लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आप इसमें लगे 8 मेगापिक्सल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करे वाली 5000mAh की बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन आता है.
Samsung Galaxy M06 5G
9,199 रुपये में आप इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीद सकते हैं. 4जीबी रैम + 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ ये स्मार्टफोन आता है. डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर दिया गया है. एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले स्मार्टफोन में मिलता है. कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर इस स्मार्टफोन में लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करे वाली 5000mAh की बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन आता है.
ये भी पढ़िए
गेम खेलकर 'नवाब' बनने का गोल्डन चांस; मिलेंगे पूरे 10 लाख! फटाफट जानिए कौन सी कंपनी दे रही मौका
AI सपोर्ट के साथ 'तहलका' मचाने आ गए हैं नए ईयरबड्स! कमाल के हैं फीचर्स