Samsung ने अपने Galaxy AI फीचर्स को और ज्यादा डिवाइसेज़ में लाने का ऐलान किया है. यह अपडेट One UI 7 Beta Program के जरिए रोलआउट किया जाएगा, जिससे Galaxy यूजर्स को पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान मोबाइल AI एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी ने घोषणा की है कि Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए यह भारत, कोरिया, यूके. और यूएस में 6 मार्च से उपलब्ध होगा. इसके बाद, Galaxy S23 सीरीज, Tab S10 सीरीज और A55 जैसे डिवाइसेज़ को भी इस अपडेट में शामिल किया जाएगा, जो यूजर्स One UI 7 Beta का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे Samsung Members ऐप के जरिए साइन अप कर सकते हैं. वहीं, इसका अधिकृत One UI 7 अपडेट अप्रैल में रोलआउट किया जाएगा. इस अपडेट में कई AI-सक्षम फीचर्स होंगे, जो यूजर इंटरफेस को अधिक इंटरेक्टिव और इंट्यूटिव बनाएंगे...
Samsung One UI 7 के नए फीचर्स
मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स (Knox Matrix System)
Samsung का Knox Matrix सिस्टम One UI 7 का एक अहम हिस्सा है, जिससे यूजर्स को अपने कनेक्टेड डिवाइसेज़ की सुरक्षा को बेहतर तरीके से मैनेज करने की सुविधा मिलेगी. इसमें नया Knox Matrix डैशबोर्ड दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने Galaxy मोबाइल, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेस की सिक्योरिटी स्टेटस को एक ही जगह देख सकेंगे. ग्रीन इंडिकेटर का मतलब होगा कि डिवाइस सुरक्षित है, जबकि किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में अलर्ट और फिक्सिंग ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
डेटा रिकवरी अब होगी और आसान
One UI 7 में Enhanced Data Protection फीचर दिया गया है, जिससे अगर कोई यूजर अपने ट्रस्टेड डिवाइस तक पहुंच खो देता है, तो वह Samsung Cloud में सेव डेटा को सुरक्षित तरीके से नई डिवाइस में ट्रांसफर कर सकता है. डेटा को ट्रांसफर करने के लिए यूजर को पुरानी डिवाइस का लॉक स्क्रीन वेरिफिकेशन (पिन, पैटर्न या पासवर्ड) करना होगा. Samsung Account के लिए Passkey Login फीचर दिया गया है, जो लॉगिन को ज्यादा सिक्योर और सुविधाजनक बनाएगा.
नेटवर्क और वाई-फाई सिक्योरिटी में सुधार
One UI 7 में Maximum Restrictions फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कंट्रोल मिलेगा. अब 2G नेटवर्क को ब्लॉक किया जा सकता है, जिससे सिक्योरिटी रिस्क को कम किया जा सके. डिवाइस अब कमज़ोर और असुरक्षित Wi-Fi नेटवर्क से ऑटो-कनेक्ट नहीं होगी, जिससे संभावित साइबर अटैक्स से बचाव होगा.
मैलिशियस ऐप्स से सुरक्षा
One UI 7 में Safe Install नाम का फीचर दिया गया है, जो Auto Blocker के साथ काम करता है. यह अविश्वसनीय (untrusted) सोर्सेस से डाउनलोड किए गए ऐप्स के बारे में चेतावनी देता है. साथ ही, यह फीचर Android OS में पहले से मौजूद थीफ-प्रोटेक्शन टूल्स के साथ मिलकर काम करता है, जिससे डिवाइस ज्यादा सुरक्षित हो जाती है.
नए सुरक्षा टूल्स: Identity Check और Theft Detection Lock
One UI 7 में Identity Check फीचर दिया गया है, जिससे अगर किसी डिवाइस का PIN कोड लीक हो जाता है, तो एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर एक्टिव हो जाएगी. इसमें Theft Detection Lock, Offline Device Lock और Remote Lock जैसे टूल्स शामिल हैं, जिससे चोरी या हैकिंग के मामलों में डिवाइस को सुरक्षित किया जा सकता है. Samsung का One UI 7 अपडेट न सिर्फ सिक्योरिटी को मजबूत बनाएगा, बल्कि यूजर्स को पहले से ज्यादा स्मार्ट और AI-सक्षम मोबाइल एक्सपीरियंस भी देगा.