trendingNow12693285
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung को बनाया नंबर 1 टीवी ब्रांड, कहलाए Mr. Rhinoceros; जानें हान की अनकही स्‍टोरी

Samsung Electronics के वाइस चेयरमैन Han Jong-hee का 63 साल में निधन हो गया है. उनकी लीडरशिप में, Samsung Electronics ने लगातार 19 साल तक दुनिया की नंबर 1 टीवी ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाए रखी. उनको कंपनी के अंदर “Mr. Rhinoceros” के नाम से जाना जाता था.

 
Samsung को बनाया नंबर 1 टीवी ब्रांड, कहलाए Mr. Rhinoceros; जानें हान की अनकही स्‍टोरी
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 25, 2025, 10:00 AM IST
Share

Samsung Electronics के वाइस चेयरमैन Han Jong-hee का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वह 63 साल के थे और पिछले सप्ताह के अंत में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. यह खबर Yonhap News Agency की रिपोर्ट के अनुसार सामने आई है. 

कहा जाता है Mr. Rhinoceros

Han Jong-hee का जन्म 1962 में हुआ था और उन्हें टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था. उनकी लीडरशिप में, Samsung Electronics ने लगातार 19 साल तक दुनिया की नंबर 1 टीवी ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाए रखी. उनकी मेहनत और चुनौतियों से लड़ने की क्षमता के कारण उन्हें कंपनी के अंदर “Mr. Rhinoceros” के नाम से जाना जाता था.

Samsung Electronics में Han Jong-hee का सफर

Han ने 1988 में Samsung Electronics को जॉइन किया और शुरुआत में वह टीवी डिवेलपमेंट टीम का हिस्सा बने. उन्होंने कंपनी की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए 2021 में उन्हें वाइस चेयरमैन बनाया गया. इस पद पर रहते हुए, उन्होंने Device Experience (DX) डिवीजन का नेतृत्व किया, जो टीवी, होम अप्लायंसेज और स्मार्टफोन बिजनेस को मैनेज करता है.

निधन से कुछ ही दिन पहले तक Han सक्रिय रूप से अपने बिजनेस कार्यों में लगे हुए थे. पिछले बुधवार को उन्होंने कंपनी की जनरल शेयरहोल्डर्स मीटिंग में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने Samsung को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में फिर से नंबर 1 बनाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के युग में नई ग्रोथ अपॉर्च्युनिटीज तलाशने की बात कही थी.

चीन दौरे पर थे Han Jong-hee

शेयरहोल्डर्स मीटिंग के बाद, Han शंघाई, चीन गए, जहां उन्होंने Appliance & Electronics World Expo (AWE) 2025 का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट और नए ट्रेंड्स का आकलन किया. इस बीच, Samsung के चेयरमैन Lee Jae-yong भी चीन के दौरे पर थे. उन्होंने चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी BYD के मुख्यालय का दौरा किया. ऐसा माना जा रहा है कि Samsung का ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में विस्तार करने के लिए यह बैठक हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, Lee ने BYD चेयरमैन Wang Chuanfu से मुलाकात की, लेकिन उनकी बैठक का पूरा विवरण शेयर नहीं किया गया है. Lee इससे पहले 2018 में भी BYD मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं और उस समय भी उन्होंने BYD चेयरमैन से मुलाकात की थी.

Samsung और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका

Han Jong-hee की मृत्यु Samsung Electronics और पूरी टेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है. वह एक महत्वपूर्ण लीडर थे, जिन्होंने कंपनी की डिस्प्ले और टीवी टेक्नोलॉजी को ग्लोबल लेवल पर मजबूत किया. उनकी लीडरशिप में, Samsung ने लगातार 19 सालों तक ग्लोबल टीवी मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखी.

Read More
{}{}