trendingNow12753906
Hindi News >>टेक
Advertisement

'Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken आने वाली है'! निवेश करने से पहले जान लें पूरा सच

'Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken आने वाली है' अगर आपके पास ये पोस्ट आई है और आपने निवेश करने का मन बना लिया है तो पहले आपको सच जान लेना चाहिए. 

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 12, 2025, 10:15 AM IST
Share

Apple cryptocurrency iToken Scam: साइबर क्राइम से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पोस्ट से अलर्ट रहने की जरूरत है नहीं तो ठगों का शिकार हो सकते है. सोशल मीडिया पर Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken के नाम से शेयर की जा रही है.

पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken आने वाली है.पोस्ट को असली बताने के लिए इसे वेरिफाइड हैंडल से शेयर किया जा रहा है. साथ ही इस पोस्ट में Apple का लोगो भी लगाया गया है जिससे लोगों को फंसाया जा सके.

 Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken वाला पोस्ट है फर्जी

रिपोर्ट्स की माने तो 2023 में भी iToken क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एक यूजर के साथ करीब 2.6 लाख डॉलर का फ्रॉड किया गया था. एक्सपर्ट्स  बताते हैं कि अगर आप इस फर्जी पोस्ट पर क्लिक करने की गलती करते हैं तो आपके डिवाइस का एक्सेस हैकर्स हासिल कर सकते हैं. ऐसा कर के हैकर्स अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर फर्जीवाड़ा

सोशल मीडिया पर  एप्पल (Apple), टेस्ला (Tesla) और ओपनएआई (OpenAI)जैसे ब्रांड्स के नाम पर वायरल किए जा रहे ये क्रिप्टोकरेंसी वाले पोस्ट पूरी तरह फेक हैं जिन पर यकीन नहीं करना चाहिए. फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी लाने के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी  किसी भी ब्रांड ने नहीं दी है.

अगर, आप इस तरह के iToken वाले पोस्ट देखते हैं तो ऐसे पोस्ट की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें. जिससे कई लोगो जलासाजी से बच सकें. बता दें कि लोगों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह के फ्री गिफ्ट, प्राइज मनी या क्रिप्टो में निवेश के नाम पर फर्जी पोस्ट शेयर किये जाते हैं जिनसे यूजर्स को अलर्ट रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़िए 

Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा सेफ! स्कैमर्स को मुंह तोड़ जवाब देगा ये फीचर

कमरा ठंडा होने के बाद AC अपने आप ही हो जाएगा बंद! इस तरह से बचेगा बिजली का बिल
 

Read More
{}{}