trendingNow12722558
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp चैट लीक होने के बाद हो सकती है ब्लैकमेलिंग; 75% लोगों को नहीं पता बचाने वाला ये फीचर!

WhatsApp Tips: WhatsApp चैट लीक होने के बाद ब्लैकमेलिंग का खतरा हो सकता है. ज्यादातर लोगों को WhatsApp के एक कमाल के फीचर के बारे में नहीं पता है जो आपकी चैट लीक होने से बचा सकता है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 19, 2025, 08:17 AM IST
Share

WhatsApp Tips And Tricks: साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार अपराधी ब्लैकमेलिंग कर लोगों से पैसा वसूली करते हैं. WhatsApp चैट को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है नहीं तो चैट लीक होने पर ब्लैकमेलिंग की जा सकती है. WhatsApp के फीचर का इस्तेमाल आप चैट को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं.

.WhatsApp का टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर

एक ऐसा की कमाल का फीचर WhatsApp पर मौजूद है जिससे आपकी चैट लीक होने से बच सकती है. WhatsApp का टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) एक सिक्योरिटी फीचर है जो आपके WhatsApp अकाउंट को हैकिंग और अनऑथराइज्ड ऐक्सेस से बचाने में मदद करता है. इसके आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रह सकता है. अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर के अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते हैं.

Two-Step Verification क्या है?

टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक 6-डिजिट का PIN होता है, जिसे आपको WhatsApp ओपन करते समय तब दर्ज करना होता है जब कोई नया डिवाइस आपके अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश करता है. Two-Step Verification से  अकाउंट सिक्योरिटी बढ़ती है. जिससे कोई भी बिना PIN के WhatsApp में लॉगिन नहीं कर सकता. यानी अगर SIM क्लोनिंग हो भी गई तो भी हैकर आपके WhatsApp अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता.

Two-Step Verification ऑन कैसे करें?

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.

इसके बाद WhatsApp सेटिंग्स में जाएं.

यहां आपको Account सेक्शन को सलेक्ट करना है.

इसके बाद Two-step verification (टू-स्टेप वेरिफिकेशन) पर टैप करें.

अब ‘Enable’ पर टैप कर के 6 अंकों का PIN सेट कर दें. 

ये भी पढ़िए 

क्या है ये Free वाले AC का चक्कर, जानें, सरकार सच में मुक्त बांटेगी या खोखला है दावा?

Youtube पर ही खेल सकते हैं गेम; अलग से नहीं होगी डाउनलोड करने की जरूरत, जुड़ा ये फीचर
 

Read More
{}{}