Jugaad video: टेक्नोलॉजी का विस्तार तेजी से हो रहा है. वहीं कुछ ऐसे देसी जुगाड़ वाले वीडियो भी हैं जिन्हें देखकर आपका दिमाग चक्कर में पड़ सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
केबल से फोन चार्ज करने का जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स किस तरह से मोबाइल को चार्ज करने के लिए जुगाड़ लगा रहा है. एक लकड़ी की मदद से फोन को बिजली के तार के जरिए चार्ज करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो पर जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं. साथ ही 28 मिलियन लोगों ने अब तक इस वीडियो को देख लिया है.
बस के पीछ कर दिया AC फिट
गर्मी तेजी से बढ़ रही है. भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. गर्मी से परेशान होकर एसी को बस में फिट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक School Bus के पीछे ड्राइवर ने AC फिट किया हुआ है. वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है. 12 सेकंड के वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है. साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट करने से भी नहीं चूक रहे हैं.
भीषण गर्मी को मात देगा ये कूल जुगाड़ pic.twitter.com/WB4cTsNkjT
— Viral Beast (@kumarayush084) March 19, 2025
स्कूटी को बना दिया मिनी कार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स ने अपनी पुरानी स्कूटी को कार जैसा ही रूप देने की कोशिश की. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. कई लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. साथ ही वीडियो पर कमेंट भी किए गए हैं.
ये भी पढ़िए
900 से ज्यादा Apps के जरिए स्मार्टफोन में पहुंच रहा FatBoyPanel! जानें,किस तरह से फंस रहे लोग
24 घंटों में से कितने घंटे चलाना चाहिए AC? जिससे मशीन की सालों साल बढ़ जाए लाइफ