trendingNow12662074
Hindi News >>टेक
Advertisement

पुराना फोन बेचने पर मिलेगी मुंह मांगी कीमत! कोई नहीं करेगा मोल-भाव, जानें कैसे

Sell Old Smartphone on High Price: क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आपको अपना पुराना मोबाइल फोन बेचने पर मुंह मांगी कीमत मिल सकती है. यहां तक हो सकता है कि कोई आपसे मोलभाव भी न करे. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होगा. परेशान मत होइए. आइए आपको बताते हैं....

पुराना फोन बेचने पर मिलेगी मुंह मांगी कीमत! कोई नहीं करेगा मोल-भाव, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Feb 26, 2025, 06:04 PM IST
Share

Sell Old Mobile on High Price: मार्केट में आए दिन नए स्मार्टफोन आते रहते हैं. ऐसे में लोग लेटेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन, ऐसे में सवाल उठता है कि पुराने फोन का क्या करें. कई बार लोग अपने पुराने फोन को औंने-पौंने दाम पर बेचते हैं, जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आपको अपना पुराना मोबाइल फोन बेचने पर मुंह मांगी कीमत मिल सकती है. यहां तक हो सकता है कि कोई आपसे मोलभाव भी न करे. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होगा. परेशान मत होइए. आइए आपको बताते हैं....

न करें ये गलती
आमतौर पर नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद लोग अपने पुराने हैंडसेट को बेकार समझते हैं और उसको इधर-उधर ऐसे ही रख देते हैं. लोगों को लगता है कि पुराने फोन की जरूरत नहीं है तो वे उसकी कद्र भी नहीं करते. इससे फोन की कंडीशन खराब हो सकती है, जिससे बेचने पर उसकी कीमत हो सकती है, भले ही वो अच्छा फोन ही क्यों न हो. हम आपको कुछ तरीके उपाय बताते हैं जिनसे आप अपने पुराने फोन को बेचते समय उसकी अच्छी कीमत पा सकते हैं.

1. फोन को अच्छी तरह से साफ करें
सबसे पहले तो फोन को इधर-उधर न फेकें, उसको अच्छी पर रखें. हो सके तो फोन के साथ आए डिब्बे में रखें. फोन को अच्छी तरह से साफ करें ताकि वह देखने में नया लगे. स्क्रीन और कैमरे के लेंस को साफ करें ताकि वे स्पष्ट दिखें. फोन के केस को भी साफ करें. 

2. फोन की कंडीशन
अगर आपके मोबाइल फोन में कोई खरोंच या डेंट है, तो उसे ठीक करवा लें. कोई हिस्सा ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो उसे भी ठीक करवा लें. फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर लें.

3. ओरिजिनल एक्सेसरीज से मिलेगी अच्छी कीमत 
जब भी आप फोन को बेचने जाते हैं तो खरीदने वाला आपसे फोन के साथ मिलने वाले सभी ओरिजिनल एक्सेसरीज (चार्जर, हेडफोन, आदि) मांगता है. इसलिए ओरिजिनल एक्सेसरीज को संभाल कर रखें. अगर आपके पास फोन का ओरिजिनल बॉक्स और बिल है, तो उन्हें भी साथ रखें. इससे फोन को अच्छी कीमत पर बेचने में मदद मिलेगी. 

4. कहां बेचें?
यह सबसे बड़ा सवाल होता है कि पुराने फोन को कहां बेचें. आपको बता दें कि आप कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे कैशिफाई, ओएलएक्स, क्विकर आदि की मदद से फोन को अच्छे दाम पर बेच सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी फोन को सेल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - 1 महीने में कितनी बिजली खाएगा आपका AC? ऐसे समझें इसका गुणा-गणित

5. अच्छी तस्वीरें लें
फोन की अच्छी तस्वीरें लें और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डालें. तस्वीरों में फोन को अलग-अलग एंगल से दिखाएं. फोन की कंडीशन को स्पष्ट रूप से दिखाएं. तस्वीरों के साथ आप फोन के फीचर्स और कब खरीदा है, इस तरह की डिटेल्स भी मेंशन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - अरे वाह, GPay से बिल पेमेंट करने पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जान लें ये तरकीब

6. सही कीमत तय करें
अपने फोन की कंडीशन और बाजार में उसकी कीमत के आधार पर सही कीमत तय करें. बहुत ज्याद कीमत न मांगें, क्योंकि इससे खरीदार दूर हो सकते हैं. थोड़ी सी बार्गेनिंग के लिए तैयार रहें. आमतौर पर लोग थोड़ी बार्गेनिंग करते हैं. 

Read More
{}{}