AC Tips: सर्दियों का मौसम अब पूरी तरह खत्म हो चुका है और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अगले एक-दो महीनों में गर्मी और तेज हो जाएगी, खासकर अप्रैल से जुलाई के बीच में जब सबसे ज्यादा तपिश पड़ती है. ऐसे में लोग अब घरों और ऑफिस में एयर कंडीशनर (AC) लगाने या पुराने AC को बदलने की सोचने लगे हैं. लेकिन नया AC खरीदने से पहले उसकी इंस्टॉलेशन को लेकर कुछ जरूरी बातें जानना बहुत जरूरी है, वरना AC की कूलिंग पर असर पड़ सकता है और बिजली की खपत भी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं एसी को लेकर खास बातें...
पंखे के सामने AC लगवाना चाहिए या नहीं?
पंखे के सामने एसी लगवाने से कुछ नुकसान हो सकते हैं, इसलिए आमतौर पर ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती. जब पंखा चलता है, तो वह अपनी हवा फेंकता है, और एसी भी ठंडी हवा फेंकता है. इन दोनों हवाओं के टकराने से कमरे में हवा का सही सर्कुलेशन नहीं हो पाता. इससे कमरे के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंडी हवा महसूस हो सकती है और कुछ हिस्सों में कम.
AC इंस्टॉलेशन से जुड़ी आम गलतियां
AC इंस्टॉल करते समय कुछ सामान्य गलतियां होती हैं, जैसे कि यूनिट को गलत ऊंचाई पर लगाना या फिर सही एंगल पर न लगाना. Split AC को जमीन से करीब 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर इंस्टॉल करना सबसे बेहतर रहता है. इस ऊंचाई पर यूनिट से निकलने वाली ठंडी हवा पूरे कमरे में अच्छे से फैलती है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है. अगर आपके कमरे की छत बहुत ऊंची है, जैसे कि 9 या 10 फीट, तो AC को थोड़ा नीचे लगवाना बेहतर रहेगा.
फायर सेफ्टी का भी रखें ध्यान
गर्मियों के मौसम में अक्सर AC में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. इनमें से कुछ खराब क्वालिटी या डिफेक्ट वाले प्रोडक्ट्स की वजह से होती हैं, लेकिन ज्यादातर मामले यूजर की लापरवाही के कारण होते हैं. अगर आप महीनों बाद AC को दोबारा चालू कर रहे हैं, तो सबसे पहले किसी टेक्नीशियन से सर्विस करवा लें. गैस लीक की जांच जरूर करवाएं और अगर आपके इलाके में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है, तो एक अच्छा स्टेबलाइजर भी जरूर लगवाएं.
AC इंस्टॉलेशन के समय जरूरी सावधानियां
AC इंस्टॉल करते समय उसमें हल्का सा टिल्ट रखना भी जरूरी है, ताकि पानी की निकासी सही से हो सके. अगर यह झुकाव नहीं रखा गया, तो अंदर की यूनिट में पानी जमा हो सकता है और बाद में लीक जैसी समस्या आ सकती है. इसलिए इंस्टॉलेशन का काम किसी अनुभवी टेक्नीशियन से ही कराएं और सभी सेफ्टी पॉइंट्स का ध्यान रखें.
गर्मी से राहत पाने के लिए AC जरूरी है, लेकिन अगर उसे सही तरीके और सही ऊंचाई पर नहीं लगाया गया, तो उसका फायदा पूरी तरह नहीं मिल पाता. इसलिए सही जानकारी के साथ AC इंस्टॉल कराएं और गर्मियों में आराम से रहें.