trendingNow12868655
Hindi News >>टेक
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला को 'जिंदा' करेगी ये टेक्नोलॉजी! फिर स्टेज पर देख नम होंगी आंखें, जानें क्या है होलोग्राम का जादू

टेक्नोलॉजी का ये दौर पूरी दुनिया को हैरान कर रहा है. अब होलोग्राम टेक्नोलॉजी दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को एक बार फिर दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर देगी. चलिए जानते हैं क्या है ये टेक्नोलॉजी.

सिद्धू मूसेवाला को 'जिंदा' करेगी ये टेक्नोलॉजी! फिर स्टेज पर देख नम होंगी आंखें, जानें क्या है होलोग्राम का जादू
Bhawna Sahni|Updated: Aug 05, 2025, 08:01 PM IST
Share

टेक्नोलॉजी आज के समय में क्या गर्दा उड़ा रही है इस बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. इसी साल की शुरुआत में हमने टेक के सबसे बड़े शो CES 2025 में टेक्नोलॉजी का एक कमाल देखा था, जब होलोग्राम बॉक्स देखने को मिला था. यह बॉक्स मानो कोई जादू जैसा था. इसमें देखकर ऐसा लग रहा था कि इसमें वाकई कोई इंसान है. अब एक बार फिर ये होलोग्राम टेक्नोलॉजी धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस बार यह कमाल मशहूर दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर देखने को मिलेगा.

सिद्धू मूसेवाला फिर आएंगे सामने
सिद्धू मूसेवाला को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक बार फिर वह जबरदस्त कॉन्सर्ट में भीड़ और चमकती लाइट्स के बीच झूमते नजर आने वाला है. यह सब होलोग्राम टेक्नोलॉजी से संभव होने वाला है. इसके जरिए ऐसा लगेगा जैसे एक बार फिर मूसेवाला हमारे बीच आकर खड़े हो गए हैं. होलोग्राम टेक्नोलॉजी की वजह सिद्धू मूसेवाला मरकर भी जिंदा दिखेंगे.

WhatsApp के ला रहा होश उड़ा देने वाला फीचर, अब बिना ऐप के भी कर पाएंगे चैटिंग

क्या है होलोग्राम टेक्नोलॉजी
होलोग्राम टेक्नोलॉजी के बारे में आसान शब्दों में समझाया जाए तो यह एक 3D प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी होती है. इसमें लाइट्स और लेजर का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह की इमेज को बनाया जा सकता है, जो हवा में तैरती हुई दिखती है. देखने वालों को ऐसा लगता है कि उनके सामने वाकई वो चीज या जिस भी शख्स की इमेज बनाई गई है वो खड़ा है. इस टेक्नोलॉजी में मोशन कैप्चर और रियल-टाइम रेंडरिंग नाम की टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाता है.

iphone 16 बनाएगा आपका रक्षाबंधन स्पेशल, उठा लें इस भारी डिस्काउंट का फायदा

वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में दिखेंगे सिद्धू मूसेवाला
दरअसल, जल्द ही साइन टू वार 2006 वर्ल्ड टूर होने जा रहा है. इस दौरान पूरी दुनिया सिद्धू मूसेवाला का 3D अवतार देखेगी. यह मौका दिवंगत सिंगर के फैंस के लिए एक इमोशनल मौका होने वाला है. बता दें कि मूसेवाला से पहले होलोग्राम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल माइकल जैक्सन, टुपैक और व्हिटनी ह्यूस्टन जैसे कई बड़े आर्टिस्ट पर किया जा चुका है. इन हस्तियों की डिजिटल वापसी ने फैंस को न सिर्फ हैरान किया था, बल्कि लोग बेहद भावुक भी नजर आए. हालांकि, मूसेवाला की ऐसी वापसी इंडियन ऑडियंस के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होगी.

Read More
{}{}