trendingNow12690880
Hindi News >>टेक
Advertisement

पानी में गिरने पर भी नहीं खराब होगा मोबाइल! फोन खरीदने से पहले जान लीजिए IP रेटिंग का गणित

आजकल कई स्मार्टफोन्स ऐसे आ रहे हैं जिन पर अगर पानी चला भी गया तो भी खराब नहीं होते हैं. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो पहले  IP रेटिंग का गणित समझ लीजिए.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 23, 2025, 11:01 AM IST
Share

Smartphone IP Rating : स्मार्टफोन्स में आजकल कई एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. कुछ फोन्स तो ऐसे भी आ रहे हैं जिनका इस्तेमाल पानी में भी किया जा सकता है. फोन पानी में चलने लायक है या नहीं ये फोन के साथ मिलने वाली IP रेटिंग से पता चलता है. 

अगर आप चाहते हैं कि पानी में गिरने पर आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहे तो आपको पहले IP रेटिंग का गणित समझ लेना चाहिए.

क्या है IP67 रेटिंग

ज्यादातर स्मार्टफोन आजकल IP67 रेटिंग के साथ आते हैं. IP67 रेटिंग वाले फोन धूल से पूरी तरह प्रतिरोधी होते हैं. साथ ही IP67 रेटिंग वाले फोन 1 मीटर तक की गहराई में 30 मिनट तक पानी में डूबने से फोन का बचाव कर सकते हैं. हालांकि इसके बाद फोन के डैमेज होने का खतरा हो सकता है.

क्या है IP68 रेटिंग

IP67 जैसे ही IP68 रेटिंग वाले फोन धूल से पूरी तरह फोन का बचाव करते हैं. इसके अलावा IP68 रेटिंग वाले फोन 1.5 मीटर तक की गहराई में 30 मिनट तक पानी में डूबने से बचाव कर सकते हैं.

IPX4-IPX6 रेटिंग

डेली रूटीन वर्क के लिए IPX4-IPX6 रेटिंग वाले स्मार्टफोन को आप खरीद सकते हैं. हालांकि इन रेटिंग के साथ आने वाले फोन का पानी से ज्यादा देर तक बचाव नहीं होता है. IPX4 रेटिंग वाले स्मार्टफोन हल्की बारिश में फोन को बचा सकते हैं लेकिन पानी में गलती से मोबाइल डूब जाए तो स्मार्टफोन खराब हो सकता है.

IPX7-IPX9K 

अगर तैराकी करते समय या बारिश में भीगते-भीगते फोन को चलाने का मजा लेना है तो IPX7-IPX9K रेटिंग वाला स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इन स्मार्टफोन में पानी से ज्यादा सुरक्षा मिलती है.

ये भी पढ़िए 

JioHotstar ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के साथ मिलेगा Free अमेजन प्राइम; दमदार हैं Airtel के ये प्लान्स

Xiaomi के 79,999 वाले इस प्रो मॉडल पर 50% ऑफ; आधी कीमत में खरीदने का फिर शायद ही मिले मौका!

Read More
{}{}