Android Apps: साइबर क्राइम में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. इसी बीच Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) की एक रिसर्च सामने आई है. इस रिसर्च के मुताबिक कुछ Apps का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
इन Apps की वजह से पर्सनल डेटा और प्राइवेसी दोनों खतरे में पड़ सकती है. Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) की रिसर्च में 20 apps के बारे में बताया गया है जो गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है. ये Apps यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. ये मलीशियस क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट Apps हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो रिसर्च में जिन Apps के बारे में पता चला है वे सभी एक्टिव फिशिंग स्कैम का हिस्सा हैं. इन एप्स के जरिए DeFi वॉयलेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के साथ स्कैम किया जा रहा है. SushiSwap, PancakeSwap, Hyperliquid और Raydium जैसे Apps इस लिस्ट में शामिल हैं. जैसे ही इन Apps को फोन में इंस्टॉल किया जाता है तो यूजर्स को 12 वर्ड का रिकवरी फ्रेज फिल करने को कहा जाता है. ये फ्रेज क्रिप्टो वॉलेट्स एक्सेस के लिए जरूरी माने जाते हैं.
किसी साइबर क्रिमिनल्स को इन फ्रेज के बारे में पता चल जाए तो इससे वॉलेट को खतरा हो सकता है. गेमिंग ऐप्स और वीडियो टूल्स के डेवलपर अकाउंट के जरिए इन apps को हैकर्स लोगों तक पहुंचा रहे हैं. URL को ऐप के प्राइवेसी पॉलिसी के अंदर अपराधी छिपा देते हैं. जैसे ही कोई भी इन apps को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करता है तो हैकर्स को उनके अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाती है.
इन Apps को तुरंत करें डिलीट
Suiet Wallet, BullX Crypto, SushiSwap, Raydium, Hyperliquid, OpenOcean Exchange, Pancake Swap, Meteora Exchange और Harvest Finance blog का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें तुरंत अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा