trendingNow12818942
Hindi News >>टेक
Advertisement

फोन में स्टोरेज की समस्या से हैं परेशान? अपनाएं ये Tricks, आसानी से खाली होगी जगह

Smartphone Memory Full: अगर आप भी फोन की मेमोरी फुल होने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने फोन में काफी जगह खाली कर सकते हैं.

फोन में स्टोरेज की समस्या से हैं परेशान? अपनाएं ये Tricks, आसानी से खाली होगी जगह
Raman Kumar|Updated: Jun 28, 2025, 07:51 AM IST
Share

Phone Memory: स्मार्टफोन में स्टोरेज की कमी एक आम समस्या है, जिससे अक्सर यूजर्स जूझते हैं. जब फोन की मेमोरी भर जाती है, तो फोन धीमा चलने लगता है, नए ऐप्स इंस्टॉल नहीं होते और फोटो या वीडियो कैप्चर करना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने फोन में काफी जगह खाली कर सकते हैं. आइए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं. 

1. WhatsApp का डेटा ऐसे करें मैनेज

WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. सभी के फोन्स में व्हाट्सएप होता है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर चैटिंग, कॉलिंग और फाइल्स शेयर करने के लिए किया जाता है. यह फोन में अच्छा-खासा स्टोरेज भी घेरता है, खासकर मीडिया फाइल्स. 

मीडिया विजिबिलिटी बंद करें - सेटिंग्स में जाकर Chats में जाएं और Chat settings सेक्शन में Media visibility को बंद कर दें. इससे जो भी फोटो या वीडियो आपके WhatsApp पर आएंगे, वे सीधे गैलरी में सेव नहीं होंगे. आप उन्हें WhatsApp में ही देख सकते हैं.

बडी फाइल्स डिलीट करें - WhatsApp की सेटिंग्स में Storage and Data > Manage Storage में जाएं. यहां आपको दिख जाएगा कि कौन सी चैट्स और फाइल्स सबसे ज्यादा जगह ले रही हैं. आप बड़ी वीडियो फाइल्स को आसानी से पहचान कर डिलीट कर सकते हैं. इससे काफी स्पेस कम होगा. 

2. ऐप्स का Cache डेटा करें साफ

हर ऐप अपने इस्तेमाल के दौरान कुछ अस्थायी डेटा (जिसे कैशे कहते हैं) जमा करता है. यह डेटा समय के साथ बहुत बड़ी जगह घेर सकता है. अपने फोन की सेटिंग्स में Apps और फिर See all apps ऑप्शन पर जाएं. अब एक-एक ऐप पर टैप करें और Storage & cache > Clear cache पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि Clear data पर क्लिक न करें, वरना ऐप का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें - सबसे यूनीक होता है स्मार्टफोन का ये छेद! टच करते ही कंट्रोल कर लेता है हर डिवाइस, जानें कैसे

3. क्लाउड स्टोरेज का स्मार्ट इस्तेमाल

अपने फोन की गैलरी में जाएं और उन फोटो और वीडियो को डिलीट कर दें जिनकी आपको जरूरत नहीं है. साथ ही डुप्लीकेट फोटो और वीडियो भी हटा दें. अपनी फोटो और वीडियो को स्मार्टफोन में रखने के बजाए Google Photos पर बैकअप करें और फिर उन्हें फोन से डिलीट कर दें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अन्य फाइल्स को Google Drive या Dropbox जैसी सेवाओं पर स्टोर करें.

यह भी पढ़ें - फोन से गर्मी को चूसकर बाहर करेगा यह डिवाइस, एक्टिवेट करते ही धपाक से गिरेगा तापमान, जानें फायदे

4. Download फोल्डर की सफाई

लोग अक्सर कोई फाइल डाउनलोड करते हैं और उसे भूल जाते हैं. ऐसे में फोन के Downloads फोल्डर में बहुत सी अनावश्यक APK फाइल्स, PDF या इमेज हो सकती हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती. इसलिए समय-समय पर इस फोल्डर को चेक करते रहें और अनावश्यक फाइल्स को डिलीट कर दें. 

Read More
{}{}