trendingNow12688440
Hindi News >>टेक
Advertisement

Smartphone Under 10k: Vivo ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

वीवो ने भारत में अपना 10 हजार से सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y19e है. इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं Vivo Y19e के बारे में डिटेल में....

 
Smartphone Under 10k: Vivo ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 21, 2025, 12:26 PM IST
Share

Vivo ने अपने Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y19e लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो शानदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह Unisoc चिपसेट से पावर्ड है. फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं Vivo Y19e के बारे में डिटेल में....

Vivo Y19e की कीमत

Vivo Y19e केवल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹7,999 रखी गई है. यह फोन Titanium Silver और Majestic Green कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसे Amazon, Flipkart, Vivo India e-store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस फोन की बिक्री 20 मार्च से शुरू हो गई है.

Vivo Y19e पर ऑफर भी

जो Vivo Y19e खरीदेंगे उन्हें Jio का ₹449 वाला स्पेशल प्रीपेड प्लान मिलेगा. इस प्लान में 84GB डेटा (3GB/दिन), अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS/दिन, और JioTV, JioCinema, JioCloud की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, ग्राहक को ₹5000 तक के एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे, जैसे:
• पहले 40 रीचार्ज पर ₹50 कैशबैक
• EaseMyTrip वाउचर ₹1500 का
• Ajio पर ₹1000 की छूट
• Netmeds पर दवाइयों की खरीदारी पर 20% छूट (अधिकतम ₹500 की छूट)

Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y19e में 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4GB RAM दी गई है. इसकी 64GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Android 14 और FunTouch OS 14 पर आधारित है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा (f/3.0 अपर्चर) दिया गया है. वहीं, 5MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है.

Vivo Y19e में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और IP64 रेटिंग के कारण धूल और पानी से सुरक्षित है. फोन को 5500mAh बैटरी पावर देती है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Read More
{}{}