Smartphone Useful Feature: आजकल के स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स होते हैं जो यूजर्स की सुविधा के लिए दिए जाते हैं. ऐसा ही एक कमाल का फीचर है फोन्स में मिलने वाला IR Blaster (इन्फ्रारेड ब्लास्टर). यह फोन में एक छोटा सा छेद जैसा दिखता है और इसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये आपकी जिंदगी को काफी आसान बना सकता है. IR Blaster असल में एक यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल की तरह काम करता है, जिससे आप अपने घर के लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.
क्या है IR Blaster और यह कैसे काम करता है?
IR Blaster एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इन्फ्रारेड सिग्नल भेजती है. ये वही सिग्नल होते हैं जो आपके टीवी रिमोट से निकलते हैं. स्मार्टफोन में एक खास सेंसर लगा होता है जो इन्फ्रारेड लाइट छोड़ता है. जब आप अपने फोन में रिमोट कंट्रोल ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो IR ब्लास्टर यही सिग्नल भेजकर टीवी, AC, सेट-टॉप बॉक्स जैसे डिवाइस को कमांड देता है.
यह भी पढ़ें - कोई हैक नहीं कर पाएगा आपका WhatsApp! आज ही फोन में ऑन कर लें ये जरूरी सेटिंग्स
IR Blaster के फायदे
यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल - यह इसका सबसे बड़ा फायदा है. अगर आप कई सारे रिमोट से परेशान हो गए हैं, तो IR ब्लास्ट फीचर आपकी इस समस्या हल कर सकता है. आप एक ही फोन से अपने टीवी, AC, होम थिएटर, सेट-टॉप बॉक्स और दूसरे डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.
रिमोट खोने की चिंता नहीं - आपको रिमोट खोने की चिंता नहीं होगी, क्योंकि आपका फोन हमेशा आपके साथ होता है.फोन से ही आप सारे डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.
ऐप - इस फीचर का इस्तेमला करने के लिए आपको अपने फोन में IR ब्लास्टर ऐप डाउनलोड करना होगा. गूगल प्ले स्टोर पर आपको Mi Remote, IR Remote जैसे कई ऐप्स मिल जाएंगे. इसे सेट-अप करना काफी आसान है.
यह भी पढ़ें - Microsoft फिर कर रहा छंटनी की तैयारी! इस बार इन लोगों पर गिर सकती है गाज
कैसे करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले अपने फोन में रिमोट कंट्रोल ऐप डाउनलोड करें.
2. ऐप खोलें और उस डिवाइस (जैसे TV, AC) को चुनें जिसे आप कंट्रोल करना चाहते हैं.
3. ऐप में अपने डिवाइस का ब्रांड और मॉडल नंबर डालें.
4. एक बार कनेक्ट होने के बाद आपका स्मार्टफोन उस डिवाइस के रिमोट की तरह काम करना शुरू कर देगा.