trendingNow12719958
Hindi News >>टेक
Advertisement

आपकी आवाज से चलेगा आपका Smartphone; ये सेटिंग ऑन करते ही बनेगा काम

Smartphone Tips: आपकी आवाज से आपका Smartphone चलेगा. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए एक सेटिंग को ऑन करना होगा. ऐसा करने से टास्क को आसानी से और जल्दी करने में मदद मिलेगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 17, 2025, 08:00 AM IST
Share

iPhone voice command: स्मार्टफोन में कई ऐसे कमाल के फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. अगर नेटवर्क में प्रॉब्लम हो रही है तो सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग को रिस्टोर किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन के Accessibiltiy ऑप्शन में कई एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जिससे स्मार्टफोन का आसानी से इस्तेमाल किया जा सके.

आईफोन को वॉइस से कैसे करें कंट्रोल

इसके अलावा भी कई सारे ऑप्शन स्मार्टफोन में देखने को मिल जाते है. iPhone के एक कमाल के फीचर के बारे में आपको बताते हैं जिसके जरिए आप आप अपने आईफोन को वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं. स्मार्टफोन चलाते-चलाते कई बार उंगलियों में थकान होने लगती है लेकिन, एक छोटी सी सेटिंग से आपका iPhone आपकी आवाज से कंट्रोल हो सकेगा. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

iPhone होगा आवाज से कंट्रोल

iPhone को वॉइस से कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone की सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको Accessibility का ऑप्शन दिखाई देगा. अब Accessibiltiy के ऑप्शन को टैप करें.

Create new command का ऑप्शन करें सलेक्ट

Accessibiltiy में आपको Voice Control का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करते हुए आगे बढ़े. Voice Control के अंदर आपको Commands का ऑप्शन चुनना है. यहां पर आपको Create new command का ऑप्शन सलेक्ट करना है.

Create new Command में आप जो भी Smartphone को कमांड देना चाहते हैं उसे लिखना होगा.इसके बाद एक्शन में जाएं और  Run Custom Gesture पर टैप करें और जो जेश्चर देना है वह ADD कर दें. 

ये भी पढ़िए 

Bill Gates की पूर्व पत्नी ने खोले अपने पहले प्यार के राज! बोलीं- उसने मेरे लिए ऐसी बातें कहीं, जो....

1.5 टन  Window या Split AC कौन सा बेहतर, किसकी बिजली खपत ज्यादा? खरीदने से पहले जान ले जवाब
 

Read More
{}{}