trendingNow12231496
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp की राह पर Snapchat, सेंड हुए मैसेज को कर सकेंगे एडिट; जानिए क्या है प्रोसेस

फोटो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट में जल्द ही कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिनमें मैसेज एडिट करने के अलावा इमोजी रिएक्शन, मैप रिएक्शन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले रिमाइंडर शामिल हैं.  

WhatsApp की राह पर Snapchat, सेंड हुए मैसेज को कर सकेंगे एडिट; जानिए क्या है प्रोसेस
Mohit Chaturvedi|Updated: May 02, 2024, 02:26 PM IST
Share

व्हाट्सएप पर पिछले साल आया मैसेज एडिट करने का फीचर काफी काम का साबित हुआ था. अब खबर है कि स्नैपचैट पर भी ऐसा ही फीचर आ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोटो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट में जल्द ही कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिनमें मैसेज एडिट करने के अलावा इमोजी रिएक्शन, मैप रिएक्शन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले रिमाइंडर शामिल हैं.

5 मिनट में कर सकेंगे एडिट

व्हाट्सएप की तरह, स्नैपचैट पर भी आप भेजे हुए मैसेज को थोड़े समय के लिए एडिट कर पाएंगे. आपको मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर ही एडिट करना होगा, वरना ये ऑप्शन चला जाएगा और आप कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे. व्हाट्सएप में भी भेजे हुए मैसेज को एडिट करने की समय सीमा होती है.

स्नैपचैट में व्हाट्सएप से थोड़ा अलग नियम है. भले ही आपको मैसेज भेजने के 5 मिनट बाद तक एडिट करने का मौका मिलता है, ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि रिसीवर ने मैसेज को खोला है या नहीं. जैसा कि हम जानते हैं, स्नैपचैट में मैसेज देखने के लिए चैट विंडो पर टैप करके उसे खोलना पड़ता है. मैसेज कभी भी चैट स्क्रीन या नोटिफिकेशन में दिखाई नहीं देता. तो अगर आपने मैसेज भेजा है और रिसीवर ने 5 मिनट के अंदर उसे खोल लिया है, तो आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे.

ला रहा AI फीचर भी

मैसेज एडिट करने का फीचर पहले स्नैपचैट प्लस के यूजर्स के लिए आएगा। बाकी यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. स्नैपचैट सिर्फ मैसेज एडिट करने का फीचर ही नहीं ला रहा है, बल्कि ये अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमता को भी बढ़ा रहा है. बता दें, पिछले साल स्नैपचैट ने OpenAI के साथ मिलकर अपना माय एआई चैटबॉट लॉन्च किया था? अब आप उसी चैटबॉट की मदद से जरूरी कामों की याद दिलाने के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. साथ ही ये रिमाइंडर आपको काम छूटने से बचाने के लिए काउंटडाउन भी दिखाएगा.

Read More
{}{}