Jio OTT free recharge plan: ओटीटी का अगर फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाए तो मान लीजिए फुल मौज हो सकती है. खासकर अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं और खर्चा कम करना चाहते हैं. ओटीटी पर ना केवल वेब सीरीज देखी जा सकती है बल्कि कुछ प्लेटफॉर्म पर मूवीज का भी मजा मिल सकता है. जियो का एक रिचार्ज प्लान ऐसा भी है जो एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री देता है.
जियो के रिचार्ज के साथ मिलेगा Sony Liv, Zee5 और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
यूं तो जियो के पोर्टफोलियों में कई प्लान्स मौजूद हैं लेकिन जियो का एक रिचार्ज प्लान यूजर्स को Sony Liv, Zee5 और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री देता है. आपको बताते हैं कि जियो के इस प्लान की कीमत कितनी है और आपको क्या-क्या बेनिफिट्स इस रिचार्ज के साथ मिलते हैं?
जियो (Jio) का 1049 वाला रिचार्ज
जियो के तीन OTT फ्री सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 1049 रुपये है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS की सर्विस मिलती है. इतना ही नहीं प्लान की वैलिडिटी पूरे 84 दिनों की है.
84 दिनों की वैधता
दरअसल, जियो के 1049 वाले रिचार्ज में यूजर्स को पूरे 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS भेजने की सर्विस मिलती है. इस प्लान की अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को Sony Liv, Zee5 और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दे रही है. साथ ही यूजर्स को इस प्लान के साथ 50GB जियो Ai क्लाउड भी मिलता है.
ये भी पढ़िए
भूलकर भी Aadhar Card के साथ ना करें ये गलती; 3 साल की जेल और देना पड़ सकता है मोटा जुर्माना
Waterproof है या Water Resistant आपका स्मार्टफोन? 89% लोगों को फोन खरीदते समय करते हैं गलती!