How to increase speed of old fan: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. दोपहर की गर्मी से पंखे अब घरों में लोगों को राहत दे रहे हैं. ना केवल पंखा बल्कि कई जगहों पर कूलर का भी लोग गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
वहीं अगर आपके घर में लगा पंखा धीमी गति से हवा दे रहा है और आपने नया पंखा लेने का मन बना लिया है तो खबर आपके काम की है. आपको नया पंखा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये खर्चा आपका बचने वाला है. 40 रुपये में मिलने वाला एक डिवाइस आपके पंखे की स्पीड को तेज कर सकता है.
दरअसल, गर्मी के मौसम में सालों से चल रहा पंखा पुराना होने की वजह से हवा कम देने लगता है. सर्दियों की शुरूआत होते ही लोग पंखा चलाना तो बंद कर देते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी सर्विस का ख्याल नहीं रहता है. ऐसे में जब पंखे की स्पीड कम हो जाती है तो इलेक्ट्रीशियन को बुलाना पड़ता है और ना चाहते हुए भी फिजूल का खर्चा बढ़ जाता है.
पंखे की सर्विस नहीं करवाने की वजह से उसमें लगी मोटर खराब होने का खतरा रहता है. हालांकि पंखे की मोटर सही है फिर भी पंखा तेज हवा नहीं दे रहा है तो करीब 40 रुपए में मिलने वाला Capacitor आपके पंखे की स्पीड को बढ़ा देगा.
आपके कैपेसिटर को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं. ध्यान रहे की कैपेसिटर को खुद लगाने की गलती नहीं करें. ऐसा करने से पंखा खराब भी हो सकता है. इतना ही नहीं इससे और ज्यादा खर्चा भी आपका हो सकता है. आप अपने आस-पास काम बिजली का करने वाले को बुलाकर पंखे में कैपेसिटर लगावा सकते हैं.
कुछ जगहों पर कैपेसिटर को कंडेंसर भी कहा जाता है. अगर आप ऑनलाइन कैपेसिटर नहीं खरीदना चाहते हैं तो आस-पास बिजली के सामान की दुकान से भी इसे खरीद सकते हैं. हालांकि अलग-अलग जगहों के मुताबिक Capacitor के दाम ऊपर-नीचे हो सकते हैं.
ये भी पढ़िए
Netflix-Amazon prime के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान उड़ा देंगे नींद! डेली इतना डेटा, जानिए वैलिडिटी
YouTube पर पूरे दिन वीडियो चलाने के बाद भी नहीं खत्म होगा डेटा! 'राम-बाण' है ट्रिक