trendingNow12781894
Hindi News >>टेक
Advertisement

चोरी हुए फोन कोरियर से वापस आ रहे मालिकों के पास, जानें कौन भेज रहा और क्यों?

Stolen Phones Coming Back Via Courier: आपको यकीन नहीं होगा कि हाल ही में कई लोगों को उनके चोरी हुए फोन कोरियर के जरिए वापस मिले. आप सोच रहे होंगे कि यूजर्स को फोन कौन भेज रहा है और क्यों. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

चोरी हुए फोन कोरियर से वापस आ रहे मालिकों के पास, जानें कौन भेज रहा और क्यों?
Raman Kumar|Updated: Jun 01, 2025, 02:26 PM IST
Share

Stolen Phones Coming Back to Owners: फोन का यूज लोग दिन के ज्यादातर समय करते हैं और इस पर लोगों को जरूरी डेटा भी होता है. इसलिए फोन का चोरी हो जाना बहुत खराब होता है. ऐसे में अगर किसी का चोरी हुआ फोन वापस मिल जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. आपको यकीन नहीं होगा कि हाल ही में कई लोगों को उनके चोरी हुए फोन कोरियर के जरिए वापस मिले. आप सोच रहे होंगे कि यूजर्स को फोन कौन भेज रहा है और क्यों. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

लोगों को कोरियर से वापस मिल रहे फोन

कई स्मार्टफोन यूजर्स के साथ ऐसा हो रहा है कि उनके दो-तीन साल पहले खोए हुए फोन कोरियर से वापस मिल रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि यह किसी चोर का दिल बदलने का नतीजा नहीं है, बल्कि सरकार की एक नई पहल की बदौलत ऐसा हो रहा है. 

सरकार ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जिससे खोए हुए डिवाइस की रिपोर्ट पुलिस को करना आसान हो गया है.  साथ ही इससे फोन की रिकवरी में भी मदद मिल रही है. इस सिस्टम का नाम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) है, जो संचार साथी पोर्टल का हिस्सा है.

CEIR क्या है और यह कैसे काम करता है?

यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और उसे ट्रैक करने में मदद करता है. जब यूजर अपने डिवाइस का IMEI नंबर ब्लॉक करते हैं, तो वह फोन बेकार हो जाता है, जिससे कोई भी उसे गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल या बेच नहीं पाता. साथ ही यह सिस्टम अपनी एडवांस ट्रैकिंग क्षमताओं से खोए हुए फोन को जल्द ढूंढने में भी मदद करता है. 

यह भी पढ़ें - बड़ा खास है WhatsApp का ये फीचर, आप फोन पर जो खोलेंगे दोस्त को वही दिखेगा, जानें कैसे

कोरियर से भेजे गए हैंडसेट 

हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने इस सिस्टम का इस्तेमाल करके लगभग 1,200 स्मार्टफोन बरामद किए हैं. अलग-अलग राज्यों के लोगों को उनके फोन मिलने की सूचना दी गई और उन्हें कोरियर से उनके हैंडसेट वापस भेजे गए. 

यह भी पढ़ें - फ्रिज में होगा जोरदार धमाका? गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, भूलकर भी न करें ये गलती

अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है तो कैसे रिपोर्ट करें 

अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है और आप इस पोर्टल के जरिए उसकी रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें. 

1. गूगल पर संचार साथी पोर्टल सर्च करें. 
2. फिर Citizen Centric Services के तहत Block Your Lost/Stolen Mobile Handset पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Block lost/stolen mobile handset ऑप्शन चुनें.
4. फिर एक ऐसा मोबाइल नंबर डालें जो अभी चालू है.
5. आपको खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन का IMEI नंबर भी दर्ज करना होगा. 
6. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर मांगी गई जानकारी भरें और अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कर दें. 

Read More
{}{}