trendingNow12315637
Hindi News >>टेक
Advertisement

T20 चैम्पियंस बनते ही Disney+ Hotstar के टूटे सारे रिकॉर्ड्स, कहा- इंडियन फैन्स की बदौलत हमने...

इस मैच का सीधा प्रसारण दिखाने वाले Disney+ Hotstar पर रिकॉर्ड तोड़ 5.3 करोड़ लोग एक साथ मैच देख रहे थे. द हिंदू अखबार के अनुसार, Disney+ Hotstar India के प्रमुख सजिथ शिवानंदन ने कहा, 'टीम इंडिया ने अपने शानदार खेल और लगन से करोड़ों लोगों को खुशी और गर्व दिलाया है.'  

T20 चैम्पियंस बनते ही Disney+ Hotstar के टूटे सारे रिकॉर्ड्स, कहा- इंडियन फैन्स की बदौलत हमने...
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 01, 2024, 08:04 AM IST
Share

भारत ने रोमांचक टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की. मैच आखिरी गेंद तक चला गया और रोमांचक अंदाज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस मैच का सीधा प्रसारण दिखाने वाले Disney+ Hotstar पर रिकॉर्ड तोड़ 5.3 करोड़ लोग एक साथ मैच देख रहे थे. द हिंदू अखबार के अनुसार, Disney+ Hotstar India के प्रमुख सजिथ शिवानंदन ने कहा, 'टीम इंडिया ने अपने शानदार खेल और लगन से करोड़ों लोगों को खुशी और गर्व दिलाया है.'

17 साल बाद जीते टी20 वर्ल्ड कप

Disney+ Hotstar पर फाइनल मैच देखने के लिए 5.3 करोड़ लोग एक साथ जुड़े, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा संख्या है. भारतीय क्रिकेट फैंस की दीवानगी की वजह से लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में हम नई ऊंचाइयां हासिल कर पाए हैं. यह जीत भारत की 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने की वापसी और 2013 के बाद पहली बड़ी ICC ट्रॉफी है.

Disney+ Hotstar ने भारत की जीत पर लिखा बड़ा सा कैप्शन

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेला, लेकिन फिर भी वे 7 रन से चूक गए. विराट कोहली का 59 गेंदों में 76 रनों का शानदार प्रदर्शन भारत की जीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा. पूरे देश में हजारों भारतीय फैंस जश्न मना रहे थे. यह T20 वर्ल्ड कप जीत का 17 साल का इंतजार खत्म हुआ. डिज्नी+ हॉटस्टार ने इस जीत को 7 महीने पहले की हार से तुलना करते हुए एक लंबा लेख लिखा.

 

 

Disney+ Hotstar का मैसेज

'कहते हैं वक्त बीतने से सब ठीक हो जाता है, और वाकई ऐसा ही हुआ. 19 नवंबर 2023 को करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऐसा लग रहा था मानो क्रिकेट और भारतीय फैंस की कभी ना टूटने वाली प्रेम कहानी का अंत हो गया है.  लेकिन देखो, आज 29 जून 2024 है, अरबों लोग टीवी से चिपके हुए, फिर से विश्वास के साथ जश्न मना रहे हैं!  आज हमारी नीली जर्सी वाली टीम ना सिर्फ चैंपियन बनी है बल्कि करोड़ों दिलों को फिर से क्रिकेट से जोड़ दिया है, वो भी पहले से ज्यादा मजबूती से!  और जिनके दिल टूटे थे, उन्हें तो ये बात पता ही है कि वक्त सब ठीक कर देता है. लेकिन अभी तो जश्न मनाएं, ये जीत हमारी है, खासकर हमारी टीम इंडिया की.'

Read More
{}{}