Portable AC For College Students: गर्मी ने एक बार फिर शहर में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. दिन में चिलचिलाती धूप और रात को भी उमस भरी गर्मी ने खासकर रेंट पर रहने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स की हालत खराब कर दी है. ना तो दीवार में एसी फिट कराने की इजाजत, और ना ही बजट में महंगा सेटअप. लेकिन अब टाटा का Croma Portable AC इस प्रॉब्लम का एकदम धांसू समाधान लेकर आया है.
कहीं भी रखो, बिना दीवार तोड़े!
ये पोर्टेबल एसी Croma ब्रांड का है और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे किसी भी कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है, वो भी बिना दीवार या विंडो की तोड़फोड़ किए. मतलब – रूम बदलो, PG बदलो या शहर बदलो… एसी साथ लेकर चलो!
EMI सिर्फ ₹2,033
इस Croma Portable AC की असली कीमत ₹50,000 थी, लेकिन अभी ₹6,810 की छूट के बाद ये मिल रहा है ₹43,190 में और अगर आपकी जेब फिलहाल इतना खर्च करने की नहीं है, तो कोई बात नहीं – EMI ऑप्शन भी है, सिर्फ ₹2,033/महीना.
कूलिंग – छोटे कमरे के लिए परफेक्ट
1.5 टन का ये पोर्टेबल AC करीब 170 स्क्वायर फीट तक के रूम को चुटकियों में ठंडा कर देता है. 2300 वॉट की पावर के साथ ये गर्मी को सीधा चुनौती देता है. PG या छोटे फ्लैट में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए एकदम मस्त चॉइस है.
टेक्नोलॉजी भी दमदार – स्टूडेंट्स फ्रेंडली
इसमें दिया गया है:
• कॉपर कंडेंसर, जो गर्मी जल्दी निकालता है और AC की लाइफ लंबी करता है
• R410a रेफ्रिजरेंट, जो एनवायरनमेंट फ्रेंडली है
• स्मार्ट स्लीप मोड, जो रात को टेम्परेचर ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है
• डस्ट फिल्टर, जिससे एलर्जी और धूल-मिट्टी से बचाव होता है
• सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर, जो खराबी होने पर आपको अलर्ट करता है
अब सवाल – खरीदें कहां से?
आप इस पोर्टेबल एसी को Croma की वेबसाइट या नजदीकी Croma स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Tata Neu ऐप पर भी ये डील लाइव है. कई बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मौजूद है.