trendingNow12763992
Hindi News >>टेक
Advertisement

टीचर ने ChatGPT से बनाए नोट्स तो स्टूडेंट ने कर दी ऐसी डिमांड, चकरा गया मास्टरनी का दिमाग

Teacher use ChatGPT to make Notes: टीचर्स ने अपने स्टूडेंट्स को AI टूल्स इस्तेमाल करने से मना कर दिया. लेकिन, अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां टीचर ही चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हुए पकड़ी गई है. आइए आपको बताते हैं इसके बाद क्या हुआ. 

टीचर ने ChatGPT से बनाए नोट्स तो स्टूडेंट ने कर दी ऐसी डिमांड, चकरा गया मास्टरनी का दिमाग
Raman Kumar|Updated: May 19, 2025, 09:43 AM IST
Share

ChatGPT दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला AI चैटबॉट है. Ghibli इमेज बनाने से लेकर किसी टॉपिक के बारे में जानकारी लेने तक, यूजर्स कई कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. आपने इसका यूज पढ़ाई और गंभीर बीमारियों के इलाज में भी देखा होगा. जब स्टूडेंट्स ने ChatGPT का इस्तेमाल करना शुरू किया तो दुनिया भर के स्कूल और कॉलेज के टीचर AI से होने वाली नकल को लेकर परेशान हो गए. टीचर्स ने अपने स्टूडेंट्स को AI टूल्स इस्तेमाल करने से मना कर दिया. लेकिन, अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां टीचर ही चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हुए पकड़ी गई है. आइए आपको बताते हैं इसके बाद क्या हुआ. 

ChatGPT का इस्तेमाल करते हुए पकड़ी गई टीचर 
अमेरिका की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने अपनी टीचर को नोट्स लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद स्टूडेंट ने ऐसी डिमांड कर दी जिसने सभी को हैरान कर दिया. स्टूडेंट अपनी ट्यूशन फीस वापस मांग रही है! जी हां, आपने सही सुना. जहां स्टूडेंट्स को AI इस्तेमाल करने पर सजा मिल रही है, वहीं अब स्टूडेंट्स टीचर्स से भी कह रहे हैं कि वे बिना AI के पढ़ाएं.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक नॉर्थईस्टर्न की बिजनेस की स्टूडेंट एला स्टेपलटन ने अपनी टीचर को स्टूडेंट्स के लिए नोट्स लिखने में AI टूल्स की मदद लेते हुए पकड़ा. इस साल फरवरी में जब एला स्टेपलटन अपनी 'ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर' क्लास के लेक्चर नोट्स पढ़ रही थी, तो उसे कुछ अजीब लगा.

नोट्स में लीडरशिप के बारे में बातें थीं, जो आम तौर पर पढ़ाई में इस्तेमाल होती हैं. लेकिन फिर उसे ChatGPT को दिया गया एक निर्देश (Prompt) दिखाई दिया. उसमें लिखा था "सभी क्षेत्रों पर विस्तार से बताएं और ज्यादा जानकारी दें." स्टेपलटन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उसे लगा कि क्या उसकी प्रोफेसर ने सच में ChatGPT के जवाब को कॉपी-पेस्ट कर दिया है. 

यह तो बस शुरूआत थी
लेकिन AI प्रॉम्प्ट को पकड़ना तो बस शुरुआत थी. नोट्स की भाषा में कुछ गड़बड़ लगने के बाद स्टेपलटन ने जासूस की तरह काम करना शुरू कर दिया और क्लास की स्लाइड्स और असाइनमेंट को ध्यान से देखा. उसे AI के इस्तेमाल के और भी सबूत मिले. उसने AI से बनी ऐसी तस्वीरें देखीं जिनमें छह उंगलियां थीं, खराब फॉन्ट थे और गलत स्पेलिंग भी थी.

यह भी पढ़ें - चोरों के होश उड़ा देगा Google का नया फीचर, बेकार हो जाएगा चोरी का फोन! जानें कैसे

फीस वापस करने की मांग की
स्टेपलटन को अपनी टीचर का यह तरीका बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. चूंकि स्टूडेंट्स को AI इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया था, इसलिए उसने कॉलेज में शिकायत की और उस क्लास की फीस वापस मांगी, जो 8,000 डॉलर से ज्यादा थी. उसने कहा कि टीचर हमें AI इस्तेमाल न करने के लिए कह रही हैं और खुद ही उसका इस्तेमाल कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp में आ रहा है कमाल का नया फीचर, अब फॉरवर्ड और रीशेयर कर पाएंगे दूसरों के स्टेटस

पहला मामला नहीं है
लेकिन स्टेपलटन अकेली नहीं है जो अपने टीचर्स पर सवाल उठा रही है और चाहती है कि उन्हें इंसान ही पढ़ाएं. 'रेट माई प्रोफेसर्स' जैसी वेबसाइट्स पर कई स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को पढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल न करने के लिए कह रहे हैं. उन्हें ऐसे लेक्चर पसंद नहीं आ रहे हैं जो ChatGPT से बातचीत जैसे लगते हैं. 

Read More
{}{}