trendingNow12599641
Hindi News >>टेक
Advertisement

Tech Tips: YouTube पर डेट वाइज भी कर सकते हैं History डिलीट, जानिए कैसे

Tech Tips: YouTube पर डेट वाइज भी History डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.

symbolic picture
symbolic picture
Zee News Desk|Updated: Jan 13, 2025, 05:28 PM IST
Share

How to Delete Youtube History: YouTube का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. Free Video देखने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म YouTube माना जाता है. YouTube पर कई तरह का Video कंटेंट उपलब्ध रहता है.  आप यूट्यूब पर देखी गई Watch History को डिलीट भी कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

आप अपने स्मार्टफोन से ही YouTube History को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं.  वहीं अगर आपको YouTube की हिस्ट्री को पूरा डिलीट नहीं करना हो और सिर्फ डेट चुनकर हिस्ट्री को डिलीट करना हो तो आप वो भी कर सकते हैं. एक बार हिस्ट्री डिलीट हो जाने के बाद  YouTube से पुराना रिकॉर्ड सारा मिट जाएगा.

YouTube History डिलीट कैसे करें?

Youtube (यूट्यूब) APP ओपन करें.

इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स पर जाएं.

यहां Manage all History का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां आपको DELETE का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां खास बात ये है कि आप अपने अनुसार भी YouTube की History डिलीट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं. जिनमें Delete Today, Delete custom range और Delete all time शामिल है.

अगर आप Delete all time का विकल्प चुनते हैं तो आपकी पूरी Youtube History डिलीट हो जाएगी, लेकिन अगर आप Delete custom range का विकल्प चुनते हैं तो आप डेट को सलेक्ट कर सकते हैं.

जैसे ही आप डेट सलेक्ट करते हैं तो नीचे Next का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको सलेक्ट की गई डेट की History शो हो जाएगी. इसके बाद नीचे Delete के ऑप्शन को चुनकर सेम डेट की हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.

ये भी पढ़िए

Cheap Recharge Plan: Jio का ये प्लान मिलेगा 28 नहीं बल्कि पूरे 31 दिन तक! रोज 1.5 जीबी डेटा और इतना कुछ

Tech Tips: Instagram पर Blue Tick मिलना हुआ अब आसान! बस फॉलो करें ये 6 Steps
 

 

Read More
{}{}