trendingNow12783879
Hindi News >>टेक
Advertisement

किरायेदार के पैसे डकार गया मकानमालिक, फिर AI से लगाया ऐसा जुगाड़; हाथ जोड़कर दे गया वापस

मकानमालिक किराएदार को उसका सिक्योरिटी अमाउंट वापिस देने से मना कर रहा था. जिसके बाद शख्स ने Ai की मदद ली. जानिए कैसे इसके बाद मकानमालिक ने शख्स को उसके 35 हजार रुपये वापिस किए.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 02, 2025, 09:05 PM IST
Share

Ai For Legal Help: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोजमर्रा की जिदगी का हिस्सा बनता जा रहा है. इसकी मदद से कई कामों को किया जा सकता है. हाल ही में एक किराएदार ने चैटजीपीटी (Chatgpt) का यूज करके एक मकान मालिक से सिक्योरिटी डिपॉजिट की जमा राशि वसूल की. इस मामले के सामने आने के बाद छोटे कानूनी विवादों को सुलझाने में Ai की भूमिका को लेकर जमकर सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है.

Ai की मदद से मिली किराएदार को जमा राशि

दरअसल, एक किरायेदार ने Reddit पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उसने कहा कि मकान को खाली करने के बाद जब उसने मकान मालिक से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तहत जमा 35,000 रुपये की जमा राशि वापस करने की बात कही तो मकान मालिक ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया.

यूजर के मुताबिक, वकील इतने कम कीमत के मामले को लेने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए किरायेदार ने शिकायत पत्र बनाने के लिए GPT-4 का इस्तेमाल किया. AI ने किरायेदार और मकान मालिक के नाम, संपत्ति का पता, देय राशि समेत अन्य डिटेल्स मांगी.

GPT-4 ने तैयार किया शिकायत पत्र

इस जानकारी के आधार पर, GPT-4 ने एक शिकायत पत्र तैयार किया. जिसमें  उपभोक्ता कानूनों का हवाला दिया गया और मामले का समाधान न होने पर संभावित कानूनी कार्रवाई का संकेत दिया. किरायेदार के मुताबिक इस शिकायत पत्र के बाद मकान मालिक ने कुछ दिनों में जमा की गई रकम को वापस दिया. 

मामले को सुलझाने में AI की मदद लेने पर कई लोगों ने शख्स की तारीफ की है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एआई-जनरेटेड कंटेंट पर आंख मूंदकर भरोसा करने के खिलाफ चेतावनी दी.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}