Jio Recharges: अगर आप जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 3 शानदार रिचार्ज प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं. इन रिचार्ज प्लान की वैधता 200 दिन से 365 दिन तक की है. साथ ही इन प्लान्स में आपको रोजाना 2.5जीबी तक डेटा मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स इस प्लान्स के साथ OTT का बेनिफिट भी ले सकेंगे. साथ ही इस प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग भी यूजर्स को मिलेगी. आपको बताते हैं इस प्लान्स के बारे में डिटेल.
जियो (Jio) का 2025 रुपये वाला प्लान
जियो के 2025 वाले रिचार्ज प्लान में डेली 2.5GB हाई स्पीड 5जी डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सर्विस भी कंपनी यूजर्स को ऑफर कर रही है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 90 दिनों के लिए लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही कंपनी जियो क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है. आप My Jio App के जरिए रिचार्ज करवा सकते हैं. ये प्लान 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
जियो (Jio) का 3599 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में जियो यूजर को 365 दिनों की वैधता 2.5 जीबी डेली डेटा मिलता है. साथ ही 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 90 दिनों के लिए लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जियो (Jio) का 3999 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 365 दिनों के लिए यूजर्स को अनिलिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. यूजर्स को रोजाना 100 टेक्स्ट मैसेज भेजने की भी सुविधा मिलती है. यूजर्स को डेली 2.5 GB डेटा मिलता है. इस प्लान में भी जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा