trendingNow12774158
Hindi News >>टेक
Advertisement

एक्स्ट्रा डेटा के लिए बेस्ट हैं ये 35 रुपये से कम वाले रिचार्ज; Jio, Airtel और Vi यूजर्स की मौज!

एक्स्ट्रा डेटा के 35 रुपये से कम वाले रिचार्ज Jio, Airtel और Vi के पोर्टफोलियो में हैं. जानिए कितने GB डेटा कंपनी इन रिचार्ज पर ऑफर कर रही है.

एक्स्ट्रा डेटा के लिए बेस्ट हैं ये 35 रुपये से कम वाले रिचार्ज; Jio, Airtel और Vi यूजर्स की मौज!
Harshul Mehra|Updated: May 26, 2025, 05:35 PM IST
Share

Jio Airtel and Vi Extra Data Recharge Plan: अगर डेटा की डेली लिमिट खत्म हो जाए तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में एंटरटेनमेंट अधूरा रह सकता है. जियो, एयरटेल और वीआई के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान एक्स्ट्रा डेटा के लिए मौजूद है. इन रिचार्ज प्लान की कीमत 35 रुपये से भी कम है.

एक्स्ट्रा डेटा रिचार्ज के लिए आपको जियो, एयरटेल  और वीआई के कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताते हैं.  इन प्लान्स में आपको 2GB तक डेटा मिल सकता है.

एयरटेल (Airtel) का 33 रुपये वाला डेटा रिचार्ज

ये रिचार्ज प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को मिलता है. 33 रुपये के रिर्चाज प्लान में यूजर्स को एक दिन के लिए 2जीबी डेटा मिलता है.

एयरटेल (Airtel) का 26 रुपये वाला डेटा रिचार्ज

ये रिचार्ज प्लान में एक दिन की वैलिडिटी के लिए यूजर्स को मिलता है. इंटरनेट यूज करने के लिए 1.5जीबी डेटा कंपनी यूजर्स को ऑफर करती है.

वीआई (Vi) का 33 रुपये वाला डेटा रिचार्ज

यह डेटा पैक 2 दिन की वैलिडिटी के यूजर्स को मिलता है.  इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा कंपनी यूजर्स को दे रही है.

वीआई (Vi) का 23 रुपये वाला डेटा रिचार्ज

इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलता है.

जियो (Jio)का 29 रुपये वाला डेटा रिचार्ज

इस डेटा पैक में दो दिन की वैलिडिटी मिलती है. जियो का यह डेटा पैक 2जीबी डेटा यूजर्स को ऑफर करता है.

जियो (Jio) का 19 रुपये वाला डेटा पैक

जियो का यह डेटा पैक एक दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को मिलता है. कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर्स को 1जीबी डेटा ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़िए 

BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा 

Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर

Read More
{}{}