trendingNow12776315
Hindi News >>टेक
Advertisement

लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! इस शहर में सबको फ्री में मिलेगा ChatGPT प्लस का सब्सक्रिप्शन

ChatGPT Plus Subscription: एक खास शहर के लोगों को चैटजीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. इससे यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! इस शहर में सबको फ्री में मिलेगा ChatGPT प्लस का सब्सक्रिप्शन
Raman Kumar|Updated: May 28, 2025, 10:51 AM IST
Share

ChatGPT Plus Free Subscription: दुबई में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां रहने वाले सभी लोगों को जल्द ही OpenAI के AI चैटबॉट चैटजीपीटी प्लस (ChatGPT Plus) का प्रीमियम वर्जन फ्री में मिलेगा. यह एक बड़ी खबर है जो OpenAI और UAE सरकार के बीच हुई पार्टनरशिप के बाद आई है. इसका मकसद UAE को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में दुनिया का लीडर बनाना है. 

अबू धाबी में बन रहा एक बड़ा AI डेटा सेंटर 
एक्सियोस के मुताबिक यह फ्री चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन स्टारगेट UAE प्रोजेक्ट से जुड़ा है. यह अबू धाबी में बन रहा एक बहुत बड़ा AI डेटा सेंटर है. इस सेंटर में एक गीगावाट का AI कंप्यूटिंग क्लस्टर होगा और इसका पहला 200 मेगावाट का फेज अगले साल तक चालू होने की उम्मीद है. 

दुबई के निवासियों के लिए फ्री चैटजीपीटी प्लस का क्या मतलब है?
दुबई के निवासियों को OpenAI के सबसे एडवांस्ड AI टूल्स का पूरा एक्सेस मिलेगा, जिसमें कई सुविधाएं शामिल होंगी. यूजर्स को तेज रिस्पांस मिलेंगे, नए फीचर्स का सबसे पहले एक्सेस मिलेगा, बेहतर AI क्षमताएं मिलेगी और इन सबके लिए उन्हें आमतौर पर लगने वाले 20 डॉलर (लगभग 1,600 रुपये) मासिक शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

UAE और OpenAI की पार्टनरशिप
UAE की OpenAI के साथ यह पार्टनरशिप कंपनी के "ओपनएआई फॉर कंट्रीज" (OpenAI for Countries) प्रोग्राम के तहत हुई है. यह प्रोग्राम देशों को AI इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में मदद करता है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मजबूत संबंध बनाए रखता है.

OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने इस पहल को एक साहसिक दृष्टिकोण बताया. उनका लक्ष्य AI के फायदों को हेल्थकेयर, एजुकेशन और क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों तक पहुंचाना है. 

यह भी पढ़ें - शुरू हुई Samsung Galaxy S25 Edge की डिलीवरी, इन यूजर्स को मिल रहा सबसे पहले

OpenAI ने कहा कि इस नई पार्टनरशिप में दो तरह के निवेश शामिल हैं. अबू धाबी में एक 1GW का स्टारगेट UAE क्लस्टर बन रहा है, जिसका 200MW हिस्सा 2026 तक चालू होने की उम्मीद है. साथ ही UAE अमेरिका में स्टारगेट इंफ्रास्ट्रक्चर में भी पैसा लगा रहा है. यह पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के दौरान घोषित हुई US-UAE AI एक्सेलेरेशन पार्टनरशिप पर आधारित है. 

यह भी पढ़ें - AC चलाते समय ये गलतिया बढ़ा देंगी बिजली का बिल! पैसे बचाने के लिए न करें ये काम

UAE ने अमेरिका में अपने AI निवेश को बढ़ाने का वादा किया है, जो कुल 20 अरब डॉलर (लगभग 1.66 लाख करोड़ रुपये) तक हो सकता है. यह दुनिया के सबसे बड़े AI फंडिंग समझौतों में से एक है. इस पार्टनरशिप में ओरेकल (Oracle), एनवीडिया (Nvidia), सिस्को (Cisco), सॉफ्टबैंक (SoftBank) और G42 जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी शामिल हैं, जो AI इनोवेशन में UAE की भूमिका को और मजबूत करती हैं. 

Read More
{}{}