Chief Gaming Office (CGO): स्मार्टफोन कंपनी iQOO भारत में चीफ गेमिंग ऑफिसर (CGO) की तलाश कर रही है. इस पद के लिए 30 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. 18 से 25 साल की उम्र के गेम खेलने वाले शौकीनों के लिए ये सुनहरा मौका है.
18 से 25 साल की उम्र के युवाओं के पास eSports इवेंट्स को लीड करने और भारत के टॉप गेमर्स से जुड़ने का गोल्डन चांस हैं. iQOO चीफ गेमिंग ऑफिसर की खोज में हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है.
iQOO का कहना है चीफ गेमिंग ऑफिसर (CGO) पद के लिए आवेदन iQOO इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 मार्च 2025 तक किया जा सकता है. भारत की गेमिंग कम्युनिटी को और ज्यादा मजबूत बनाना कंपनी का उद्देश्य है. ऐसे में गेम खेलने वाले युवा अपने पैशन को करियर में तब्दील कर सकते हैं. iQOO Connect के 20 लाख से ज्यादा मेंबर्स और टॉप ईस्पोर्ट्स लीडर्स के साथ काम करने का मौका CGO यानी चीफ गेमिंग ऑफिसर को मिलेगा.
कंपनी का कहना है लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस, उनकी टेस्टिंग और ग्लोबल गेमिंग इवेंट्स में iQOO का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी CGO को मिलेगा.
iQOO के CEO निपुण मार्या का कहना है कि उन्हें हमेशा से भारत के गेमिंग कम्युनिटी की पावर पर भरोसा रहा है. पिछले CGO हंट को शानदार प्रतिक्रिया मिली. जिससे इसकी पुष्टी होती है. उन्होंने कहा कि हम गेमिंग पैशेनेट्स लोगों को ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री में कदम रखने और भारत में मोबाइल गेमिंग के भविष्य को आकार देने के लिए एक मंच देना चाहते हैं.
बता दें कि हाल ही में iQOO ने GamerFleet, Mortal, Payal Gaming, Scout और Dynamo Gaming, के साथ अन्य भारत के 7 बड़े गेमिंग इनफ्लुएंसर्स के साथ पार्टनरशिप की है. iQOO के स्मार्टफोन्स को ये गेमिंग आइकॉन्स टेस्ट कर रहे हैं. चुने गए CGO को 10 लाख का ईनाम देने की बात भी कंपनी की ओर से कही गई है.
ये भी पढ़िए
IPL: Jio, Vi और Airtel यूजर्स की मौज; इन सबसे सस्ते प्लान्स के साथ मिल रहा Jiohotstar फ्री
घर में तोड़फोड़ की टेंशन को कह दें टाटा; चलता-फिरता AC देगा गर्मियों में दिसंबर वाली ठंडक