trendingNow12820794
Hindi News >>टेक
Advertisement

मॉनसून की बारिश में उमस की होगी छुट्टी; नहीं पड़ेगी AC और कूलर की जरूरत! ये छोटा सा डिवाइस करेगा कमाल

बारिश के मौसम में उमस की वजह से चिपचिपी गर्मी रहती है. इसी वजह से शरीर पसीना-पसीना हो जाता है. आप इस चिपचिपी गर्मी से राहत पा सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 30, 2025, 06:31 AM IST
Share

Dehumidifier Benefits: बारिश के मौसम में उमस की वजह से चिपचिपी गर्मी रहती है. इसी वजह से शरीर पसीना-पसीना हो जाता है. आप इस चिपचिपी गर्मी से राहत पा सकते हैं. इसके लिए आपको AC या कूलर की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक छोटा सा डिवाइस आपके काम आ सकता है. 

Dehumidifier एक ऐसा डिवाइस है जो वातावरण में मौजूद अत्यधिक नमी (Humidity) को कम करता है. यह खासतौर पर उन जगहों के लिए होता है जहां पर चिपचिपी गर्मी, फफूंदी की बदबू, या दीवारों पर सीलन की समस्या होती है.

कैसे काम  करता है Dehumidifier?

Dehumidifier एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हवा में मौजूद एक्स्ट्रा मॉइस्चर यानी नमी को खींचकर एक टैंक में पानी के रूप में जमा कर देता है. जैसे ही कमरे की हवा से नमी कम होती है, तो वहां तुरंत हल्का और ठंडा लगने लगता है. जब हवा सूखी होती है, तो पसीना कम आता है और शरीर ज्यादा आराम महसूस करता है. इसके मुकाबले कूलर तो उमस में ठीक से काम भी नहीं करता और AC भी नमी को पूरी तरह नहीं हटा पाता. डीह्यूमिडिफायर खास तौर पर इसी काम के लिए बना है, इसलिए यह काम बेहद बेहतर ढंग से करता है.

कीमत की बात करें, तो Dehumidifier की शुरुआती कीमत मार्केट में सिर्फ 6000 रुपये से शुरू होती है, जबकि एक अच्छा AC 30,000 रुपये तक आता है. यानी यह डिवाइस AC से करीब 5 गुना सस्ता है. साथ ही इसका बिजली खर्च भी ज्यादा नहीं है. इसलिए बारिश के मौसम में अगर आप एक किफायती, असरदार और हेल्दी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो डीह्यूमिडिफायर आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}