trendingNow12663093
Hindi News >>टेक
Advertisement

चांद पर चलेगा स्मार्टफोन! दुनिया की ये दिग्गज मोबाइल कंपनी नासा के साथ मिलकर लगाएगी टावर

बहुत जल्द चांद पर स्मार्टफोन का यूज किया जा सकेगा. दुनिया की एक दिग्गज मोबाइल कंपनी नासा के साथ मिलकर चांद पर टावर को डिप्लॉय करने जा रही है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 27, 2025, 02:30 PM IST
Share

डिजिटल की दुनिया का तेजी से विस्तार हो रहा है. आए दिन नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में सुनने को मिलता है. इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक चांद पर मोबाइल टावर लगने जा रहा है.

दरअसल,  Athena लैंडर आज नासा लॉन्च करे जा रहा है. जिसकी मदद से चांद पर पहला मोबाइल नेटवर्क डिप्लॉय होगा. Intuitive Machines के IM-2 मिशन का हिस्सा ये है. Nokia के साथ कोलैबोरेशन से इसे मुमकिन बनाया गया है.

Lunar Surface Communication System (LSCS) सिस्टम को नोकिया ने डेवलप किया है जो चांद की सतह पर धरती पर यूज होने वाली सेल्युलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कनेक्टिविटी स्थापित करेगा.

लूनर व्हीकल्स के बीच हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग(High-definition video streaming), कमांड-एंड-कंट्रोल कम्युनिकेशन्स  (command and control communications)और टेलीमेट्री डेटा ट्रांसफर ये नेटवर्क लैंडर सपोर्ट करेगा. स्पेस की मुश्किल कंडीशन्स, जैसे एक्सट्रीम टेम्परेचर और रेडिएशन को झेलने के लिए इस खास सिस्टम को डिजाइन किया गया है.

2 लूनर मोबिलिटी व्हीकल्स intuitive Machines का Micro-Nova Hopper और Lunar Outpost का Mobile Autonomous Prospecting Platform (MAPP) रोवर को इसमें शामिल किया गया है.  Nokia के डिवाइस मॉड्यूल्स यूज करके लैंडर के नेटवर्क से ये व्हीकल्स कनेक्ट होंगे.

नासा का Polar Resources Ice Mining Experiment 1 (PRIME-1) भी मोबाइल नेटवर्क के साथ डिप्लॉय होगा. चांद की सतह में ड्रिल करके ये एक्सपेरिमेंट रेगोलिथ निकालने में मदद करेगा साथ ही मैस स्पेक्ट्रोमीटर से वोलेटाइल्स का एनालिसिस भी कर सकेगा.

स्पेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में एक बड़ी सफलता चांद पर मोबाइल नेटवर्क की स्थापना मानी जा रही है. यह नेटवर्क चांद पर लॉन्ग-टर्म ह्यूमन एक्टिविटीज को सपोर्ट करे ये Nokia का विजन है.

ये भी पढ़िए 

YouTube पर चलते एक्शन सीन के बीच नहीं परेशान करेंगे ads! इस दिन से हो जाएगा बड़ा बदलाव

अभी मत खरीदना नया मोबाइल! सैमसंग ला रहा 3 'बूंबाट' स्मार्टफोन्स; लॉन्च से पहले ही कीमत हुई लीक

Read More
{}{}