Apple iPhone 16 Discount: अगर आप Apple iPhone 16 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Blinkit आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. Zomato के स्वामित्व वाले इस क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹70,900 रखी गई है. यह मूल कीमत ₹79,990 से 11% कम है. खास बात यह है कि यह कीमत Amazon और Flipkart की तुलना में सस्ती है. Flipkart पर यह iPhone ₹74,900 में लिस्टेड है, जबकि Amazon इसे ₹72,900 में बेच रहा है. यानी कि अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो Blinkit आपके लिए सबसे सस्ता विकल्प हो सकता है.
Apple iPhone 16 के फीचर्स
Apple iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी, धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है. इस फोन का एक खास फीचर कैमरा कंट्रोल है, जिससे यूज़र्स को विजुअल इंटेलिजेंस का बेहतर अनुभव मिलता है. इसकी मदद से ऑब्जेक्ट्स और लोकेशंस को जल्दी पहचाना जा सकता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP फ्यूज़न कैमरा दिया गया है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस है. इसके अलावा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा (ƒ/1.9 अपर्चर के साथ) मिलता है. फोन में A18 Bionic चिप लगी है, जो सेकंड-जनरेशन 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इससे फोन की Apple Intelligence परफॉर्मेंस पहले से और बेहतर हो जाती है.
Blinkit पर अब Apple एक्सेसरीज भी उपलब्ध
Blinkit ने अब अपने 10-मिनट डिलीवरी सर्विस को और बढ़ा दिया है। अब आप यहां से MacBook Air, iPad, AirPods, Apple Watch और अन्य Apple एक्सेसरीज़ भी मंगवा सकते हैं. Blinkit के CEO अलबिंदर धिन्डसा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब यह सुविधा 11 शहरों में उपलब्ध है.
New launch on Blinkit
You can now get MacBook Air, iPad, AirPods, Apple Watch, and other Apple accessories delivered in 10 minutes!
We've started delivering in - Delhi NCR, Mumbai, Hyderabad, Pune, Lucknow, Ahmedabad, Chandigarh, Chennai, Jaipur, Bengaluru and Kolkata! pic.twitter.com/Az3VJd3EoE
— Albinder Dhindsa (@albinder) February 27, 2025
ये हैं 11 शहर जहां Blinkit से Apple एक्सेसरीज मिलेंगी
Blinkit की यह नई सर्विस दिल्ली NCR, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, बेंगलुरु और कोलकाता में शुरू की गई है. अगर आप किसी Apple डिवाइस या एक्सेसरी को जल्दी पाना चाहते हैं, तो Blinkit अब आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.