जल्दी ही Nothing Phone 3a लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले Nothing Phone 2 को आप सस्ते में अपना बना सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर चल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत कम हो गई है.
वास्तविक मार्केट कीमत Nothing Phone 2 की 59,999 रुपये है. इस पर 33 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. इस वजह से आप सीधे-सीधे 20, हजार रुपये की सेविंग कर सकते हैं.फ्लिपकार्ट कई बेहतरीन ऑफर इस स्मार्टफोन पर दे रहा है. डिस्काउंट ऑफर में 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर भी शामिल है. इस स्मार्टफोन को 1,407 रुपये मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
Nothing Phone 2 के फीचर्स
-Nothing Phone 2 में 6.7 इंच फ्लेक्सिबल LTPO AMOLED डिस्प्ले लगा है.
-ये फोन फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है.
-120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट इस स्मार्टफोन में मौजूद है,
-स्मार्टफोन में HDR10+ का सपोर्ट मिल जाएगा.
इसके अलावा इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का सपोर्ट मिल जाएगा. एंड्रॉइड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 पर ये स्मार्टफोन काम काम करता है. इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको इस स्मार्टफोन में मिल जाएगा. स्मार्टफोन12GB RAM और 512GB का स्टोरेज के साथ आता है.
कितनी हो सकती है Nothing Pone 3a की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2 स्टोरेज वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Nothing Phone 3a को लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसकी कीमत 32,000 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़िए
हैकर्स को नानी याद दिलाने के लिए Gmail करेगा बड़ा बदलाव! लेकर आ रहा ये तगड़ा फीचर
खाली 'झोली' को नोटों से भर देंगे 5 Ai टूल! Facebook से लेकर Insta तक ऐसे आएंगे काम