trendingNow12861911
Hindi News >>टेक
Advertisement

Mukesh Ambani का प्लान हुआ HIT! कीमत बढ़ने के बाद भी सिकंदर बना Jio, जानिए क्या हुआ BSNL का

TRAI ने जून 2025 के लिए मोबाइल सब्सक्रिप्शन डाटा जारी किया है. जियो ने कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स को महंगा कर दिया था. उसके बाद लगने लगा था कि जियो के सब्सक्राइबर्स में कटौती होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वो अभी भी बड़े अंतर के साथ नंबर वन पर बना हुआ है.

 
Mukesh Ambani का प्लान हुआ HIT! कीमत बढ़ने के बाद भी सिकंदर बना Jio, जानिए क्या हुआ BSNL का
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 31, 2025, 08:36 AM IST
Share

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जून 2025 के लिए मोबाइल सब्सक्रिप्शन डाटा जारी किया है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या अब 116.3 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. हालांकि, इस बढ़ोतरी के बीच कुछ कंपनियों को बड़ा झटका भी लगा है, खासकर Vodafone Idea (Vi) और BSNL को. बता दें, जियो ने कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स को महंगा कर दिया था. उसके बाद लगने लगा था कि जियो के सब्सक्राइबर्स में कटौती होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वो अभी भी बड़े अंतर के साथ नंबर वन पर बना हुआ है.

Jio फिर बना नंबर 1
Reliance Jio ने जून में सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं. कंपनी को 19,12,780 नए मोबाइल यूजर्स मिले हैं. अब Jio की कुल ग्राहक संख्या 47.7 करोड़ हो गई है. मई में Jio ने 27 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े थे. Jio की मार्केट शेयर भी बढ़कर 41.02% हो गई है, जो मई में 40.92% थी.

Airtel की भी जबरदस्त बढ़त
Airtel ने जून में 7,36,482 नए यूजर्स जोड़े हैं. अब इसके कुल ग्राहक 39.1 करोड़ हो गए हैं. मई में Airtel ने सिर्फ 2 लाख यूजर्स जोड़े थे, इसलिए जून का प्रदर्शन उसके लिए काफी बेहतर रहा. Airtel की मार्केट शेयर अब 33.62% हो गई है.

Vi और BSNL को लगा झटका
Vodafone Idea और BSNL लगातार ग्राहकों को खोते जा रहे हैं. Vi ने जून में 2,17,816 यूजर्स खोए हैं, जबकि BSNL ने 3,05,766 ग्राहकों का नुकसान झेला है. Vi का सब्सक्राइबर बेस अब 20.42 करोड़ और BSNL का 9.04 करोड़ रह गया है. Vi की मार्केट शेयर 17.56% और BSNL की 7.78% पर आ गई है.

हालांकि Vi अपने 5G नेटवर्क को तेजी से रोलआउट कर रहा है और BSNL 4G व 5G दोनों पर काम कर रहा है, फिर भी इन कंपनियों को सब्सक्राइबर के मामले में नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कुल ग्राहक संख्या में बढ़ोतरी
भारत में मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या जून में 20 लाख की बढ़ोतरी के साथ 116.3 करोड़ हो गई है. मई में भी इतनी ही बढ़ोतरी देखी गई थी.

Read More
{}{}