Make AI Photo with celebrity: हर किसी का सपना होता है कि किसी फेमस बॉलीवुड स्टार या सेलिब्रिटी के साथ फोटो खींचवा सके. लेकिन, सभी को ऐसा सुनहरा मौका नहीं मिल पाता है. किसी स्टार के पास इतना समय कहां होता है कि हर व्यक्ति के साथ फोटो खींचवाएं. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपकी इस समस्या का हल भी निकल चुका है. टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब एक फोटो के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पडे़गा. AI चैटबॉट ChatGPT की मदद से अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ पलक झपकते फोटो बना सकते है. चाहे अमिताभ बच्चन हो, शाहरुख खान, सलमान खान, या फिर श्रद्धा कपूर. यह एक आसान और फ्री तरीका है. चलिए जानते है इस मजेदार फीचर को.
इंफ्ल्यूएंसर ने खुद बताई ट्रिक
इंस्टाग्राम पर एक इंफ्ल्यूएंसर ने इस शानदार फीचर के बारे में बताया है. इसके लिए महेंगे ऐप्स या पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. AI की मदद से अपने मनचाहे सेलिब्रिटी के साथ अपनी बेहतरीन फोटो बना सकते हैं. बस एक अच्छा सा 'प्रॉम्प्ट' लिखना है. कुछ ही मिनट में आपकी फोटो बनकर तैयार हो जाएगी, जो बिल्कुल असली लगेगी.इस तस्वीर को आप सेव भी कर सकते हैं.जो लोग अपनी पिक्चर किसी स्टार्स, क्रिकेटर्स, अभिनेता वगैरह के साथ बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.
चुटकियों में बनेगी फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर techyraj.ai नाम के पेज पर एक वीडियो शेयर हुई है. इसमें बताया या है कि AI का यूज करके किसी सेलिब्रिटी के साथ रियल फोटो कैसे बना सकते हैं. इसके लिए किसी महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने या फोटोशॉप सीखने की जरूरत नहीं है. केवल एक AI टूल चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके एक छोटा सा प्रॉम्प्ट देना है.
जाने नई टेक्नोलॉजी
इस खास फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चैटजीपी ओपन करें. अपनी एक तस्वीर अपलोड करें. फिर इंफ्ल्यूएंसर ने जो प्रॉम्प्ट बताया था उसे लिखें.एंफ्ल्यूएंसर ने प्रॉम्प्ट को कमेंट बॉक्स में पिन भी किया हुआ है, आप कमेंट सेक्शन से उसे कॉपी कर सकते हैं.
है क्या ये प्रॉम्प्ट?
आप मन में आया होगा कि ये कैसा प्रॉम्प्ट है जो सेलिब्रिटी के साथ फोटो बना सकता है. इंफ्ल्यूएंसर ने वीडियो में बताया था कि प्रॉम्प्ट को कमेंट बॉक्स में पिन कर रखा है.
ये रहा प्रॉम्प्ट-
Create a hyperrealistic iPhone selfie that feels completely unintentional and imperfect — as if taken mid-action, without trying. The angle is clumsy, and the image shows a bit of motion blur. Lighting is uneven, with patches of overexposure caused by nearby streetlights or indoor bulbs. The framing is messy and off-center, with no clear focus — just a candid snap taken quickly while pulling out the phone. The main character is the boy with the [uploaded face]. Ensure his facial features stay exactly the same — retain the same nose shape, eyebrow structure, cheek contours, and eye positioning. Next to him stands [Celebrity Name], both caught in an unposed, everyday moment. The background should suggest a lively night — maybe a street or event — but remain slightly blurred, putting focus on the accidental vibe of the photo.
आपको इस प्रॉम्प्ट को उठाकर बस कॉपी और पेस्ट करना है. जिस भी स्टार के साथ फोटो बनवाना चाहते है उसका नाम वहां लिख दें. थोड़ी देर में चैटजीपीटी आपकी और सेलिब्रिटी की एक शानदार फोटो बनाकर दे देगा.