trendingNow12863192
Hindi News >>टेक
Advertisement

Trump 25% India tariffs: क्या महंगे हो जाएंगे Smartphone और लैपटॉप? यहां जान लीजिए सच्चाई

reciprocal tariff On India: Donald Trump ने भारत से होने वाले कुछ आयातों पर 25% से ज्यादा का भारी-भरकम टैक्स (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है. राहत की बात ये है कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और दवाएं जैसी अहम भारतीय चीजों को फिलहाल इस लिस्ट से बाहर रखा गया है.

 
Trump 25% India tariffs: क्या महंगे हो जाएंगे Smartphone और लैपटॉप? यहां जान लीजिए सच्चाई
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 01, 2025, 09:33 AM IST
Share

Trump On India tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत से होने वाले कुछ आयातों पर 25% से ज्यादा का भारी-भरकम टैक्स (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राहत की बात ये है कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और दवाएं जैसी अहम भारतीय चीजों को फिलहाल इस लिस्ट से बाहर रखा गया है.

किन सामानों को मिली राहत?
भारत हर साल अमेरिका को बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और फार्मास्युटिकल (दवाइयां) एक्सपोर्ट करता है.
• FY 2024-25 में भारत ने $14.6 बिलियन के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और
• $10.5 बिलियन की दवाएं अमेरिका भेजीं.
• ये दोनों मिलाकर अमेरिका को होने वाले कुल भारतीय निर्यात का 30% हिस्सा हैं.

इन दोनों कैटेगरीज को फिलहाल ट्रंप के भारी टैक्स से छूट मिली है, जो भारतीय निर्यातकों के लिए राहत की बात है.

लेकिन खतरा अभी टला नहीं है
हालांकि फिलहाल स्मार्टफोन्स और दवाएं सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रंप ने इशारा किया है कि भविष्य में विदेशी दवाओं पर 200% तक टैक्स लगाया जा सकता है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स को भी स्थायी रूप से छूट मिली है, इसका कोई भरोसा नहीं.

अमेरिका बना भारत का सबसे बड़ा खरीददार
जनवरी से जून 2025 के बीच भारत से अमेरिका को हुआ निर्यात 23% तक बढ़ा.
• सिर्फ अप्रैल–जून 2025 तिमाही में, भारत के कुल निर्यात का 23% हिस्सा अमेरिका को गया.
• FY25 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार $86 बिलियन से भी ज्यादा रहा.

इसका मुख्य कारण यही है कि जिन चीजों की सबसे ज्यादा डिमांड है (जैसे स्मार्टफोन), वे फिलहाल टैक्स के दायरे से बाहर हैं.

क्यों बढ़ा तनाव?
डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर उच्च टैरिफ (Import Duties) लगाता है. इसके अलावा, भारत और रूस के बीच बढ़ते रक्षा और ऊर्जा संबंधों को लेकर भी अमेरिका में चिंता है. ट्रंप का कहना है कि अगर भारत रूस से खरीदारी जारी रखता है, तो अतिरिक्त सजाएं (penalties) भी लागू की जा सकती हैं.

इसके अलावा, भारत की BRICS समूह में बढ़ती भागीदारी भी ट्रंप के फैसले के पीछे एक कारण मानी जा रही है.

बातचीत जारी है
इन सबके बावजूद, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है. अच्छी बात ये है कि पेट्रोलियम जैसी ऊर्जा सामग्री, जिसकी कीमत पिछले साल $4 बिलियन थी, वो भी अभी टैरिफ से बाहर है.

FAQs

Q1. क्या सभी भारतीय प्रोडक्ट्स पर अमेरिका ने टैक्स लगाया है?
नहीं, स्मार्टफोन, लैपटॉप और दवाओं जैसे प्रमुख उत्पादों को फिलहाल छूट दी गई है.

Q2. क्या भविष्य में इन पर भी टैक्स लग सकता है?
ट्रंप ने इशारा किया है कि आगे चलकर दवाओं पर 200% तक का टैक्स लगाया जा सकता है.

Q3. भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा क्या एक्सपोर्ट होता है?
स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और दवाएं.

Q4. क्या भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बातचीत बंद हो गई है?
नहीं, दोनों देशों के बीच एक नया व्यापार समझौता बनाने की बातचीत जारी है.

Read More
{}{}