trendingNow12649972
Hindi News >>टेक
Advertisement

UPI अलर्ट: जानिए क्या है Call Merging Scam...बस एक गलती से हो सकता है अकाउंट सफाचट!

जानिए Call Merging Scam क्या है? बस एक गलती से आपका अकाउंट खाली हो सकता है. इसको लेकर UPI की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 17, 2025, 05:35 PM IST
Share

साइबर क्राइम तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामले सुनने को मिल रहे हैं. इसी बीच एक नए स्कैम ने मार्केट में दस्तक दी है. जिसका नाम है Call Merging Scam. आपको बताते हैं ये स्कैम क्या है?

UPI की तरफ से भी लोगों को इस स्कैम के बारे में अलर्ट किया गया है. स्कैमर्स कॉल मर्ज करके कॉल मर्जिंग स्कैम (Call Merging Scam) के तहत OTP हासिल कर रह रहे हैं. इसी कारण अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन के चांस बैंक अकाउंट से बढ़ जाते हैं.  इसको स्कैम के बारे में UPI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए लोगों को चेताया है. 

कैसे हो रहा Call Merging Scam

स्कैमर किसी इवेंट इन्वाइट या जॉब के लिए कॉल करता है. कॉल के दौरान स्कैमर फोन नंबर आपके दोस्त से मिलने का दावा करता है. इसके बाद कॉल पर कहा जाता है कि वही दोस्त दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है और कॉल को मर्ज करने के लिए कहा जाता है. लेकिन दूसरा कॉल OTP के लिए होता है. अगर आप कॉल को मर्ज कर देते हैं तो स्कैमर आपका OTP सुन लेता है.

बता दें कि OTP या तो मैसेज के जरिए आपके स्मार्टफोन पर आता है या फिर कॉल के जरिए OTP के बारे में जानकारी मिल सकती है. OTP Via Call के जरिए स्कैमर्स ऐसा कर पा रहे हैं. इस स्कैम से बचने के लिए Spam कॉल को नहीं उठाना चाहिए. 

ये भी पढ़िए 

तुम नशा करो, इससे दिमाग तेज चलेगा... जानिए Steve Jobs ने क्यों दी थी Bill Gates को ऐसी सलाह

Mark Zuckerberg ने Meta में बनाया ऐसा Rule, अपने-आप डिलीट हो रहे पोस्ट; भड़क उठे कर्मचारी

Read More
{}{}