NPCI New Update: NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) कुछ खास और सुरक्षित बदलाव करने वाली है. जल्द ही आपको UPI से पेमेंट करने पर PIN डालने की जरूरत नहीं होगी. ऐसा हो सकता है कि आप बिना पिन भरें सिर्फ अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट से यूपीआई पेमेंट आसानी से कर पाएंगे. इस नए अपडेट में बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. यानि चेहरे की पहचान फोन की Face ID से और फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए उंगलियों के निशान वेरिफाई किए जाएंगे. ज्यादातर स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का ऑप्शन आता है लेकिन इसमें बायोमेट्रिक डेटा का यूज नहीं होता. UPI ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल के उन्हीं सेंसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा जो आपके बायोमेट्रिक डेटा को वेरिफाई कर पाएंगे. आइए जानते हैं इस नए तरीके के बारे में.
क्यों जरूरी है UPI में नए बदलाव?
फिलहाल UPI पेमेंट करने के लिए 4 नंबर का पिन डालना जरूरी होता है. जब बैंक अकाउंट के साथ UPI ID बनाते है तो यह यूपीआई पिन सेट किया जाता है. यह पिन वैसे तो पेमेंट्स के लिए सुरक्षित है लेकिन अगर किसी को आपके पिन का पता लग जाए तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है. यूपीआई फ्रॉड के कई मामले सामने आते रहते हैं. इन्ही घोटालो से बचने के लिए NPCI पेमेंट करने का तरीका सुरक्षित बनाने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लेकर आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार PIN को एक ऑप्शन के तौर पर रखा जा सकता है.
जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Cashfree Payments के CEO आकाश सिन्हा ने बयान में कहा है, पिन डालने को खत्म करने से ट्रांजैक्शन तेजी से और सुरक्षित हो जाएगा. इससे चैकआउट में लगने वाला समय बचेगा और हर पेमेंट व्यक्ति से जुड़ा होगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे ऑनलाइन फ्रॉड भी कम होंगे. क्योंकि पिन पता करना आसान है लेकिन किसी का चेहरा और फिंगरप्रिंट कॉपी करना मुश्किल है. Plutos ONE के फाउंडर रोहित महाजन का इस पर कहना है कि इससे ग्रामीण लोगों और बुजुर्गों को फायदा होगा जिन्हें डिजिटल जानकारी ज्यादा नहीं है. बार-बार पिन याद रखने का झंझट नहीं होगी और पेमंट भी सुरक्षित होगी.
पेमेंट्स में किन मुश्किलों से सामना होगा?
नए बदलाव से होनी वाली चुनोतियों को लेकर राहुल का कहना है कि इसमें यूजर की अनुमति, डेटा प्राइवेसी और दमदार टेक्निकल सिस्टम होना जरूरी है. जून 2025 की रिपोर्ट में यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की संख्या 18.39 अरब तक पहुंच चुकी है और ऑवरॉल मूल्य 24.03 लाख करोड़ है. जैसे-जैसे विस्तार होगा, बायोमेट्रिक UPI पेमेंट्स को आसान और सुरक्षित बना देगा.
कैसे करेंगे इस्तेमाल?
आपको अलग से कुछ भी नहीं करना होगा. जैसे आप अब तक UPI पेमेंट्स करते आए है वैसे ही यूज करना है. NPCI से जुड़े अपडेट आते ही आपको इसके सेटअप और इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी दे दी जाएगी.