trendingNow12825085
Hindi News >>टेक
Advertisement

UPI इतनी देर तक रहने वाला है बंद! अभी से जान लीजिए बैंक का ये अलर्ट, नहीं होगी मुश्किल

UPI आज हम सभी के लिए एक जरूरत बन चुका है. इसके बिना अक्सर हमारे कई काम भी रुक जाते हैं. ऐसे सोचिए अगर किसी कारण इसे कुछ देर रोकना पड़ा जाए तो. खबर है कि कुछ वक्त के लिए UPI सर्विस बंद कर दी जाएगी!

UPI इतनी देर तक रहने वाला है बंद! अभी से जान लीजिए बैंक का ये अलर्ट, नहीं होगी मुश्किल
Bhawna Sahni|Updated: Jul 03, 2025, 01:46 PM IST
Share

UPI सर्विस के बिना आज ऐसा लगता है कि घर से बाहर कदम ही नहीं रखा जा सकता. आज के समय में लोग कम ही पैसा जेब में लेकर चलते हैं, क्यों ज्यादातर लोग UPI के कारण सुनिश्चित हो गए हैं. अगर आप भी इसी सर्विस पर निर्भर हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है. दरअसल, HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि कुछ घंटों के लिए वह अपनी UPI सर्विस बंद करने वाले हैं. इसकी वजह बैंक ने जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस बताई है. ऐसे में उस वक्त लोग अपने पास कैश जरूर रखें, क्योंकि उनका UPI काम नहीं करेगा.

इस वक्त बंद रहेगी सर्विस
HDFC बैंक ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि उनकी सर्विस 3 जुलाई, 2025 की रात 11:45 बजे से 4 जुलाई, 2025 की रात 1:15 बजे तक बंद कर दी जाएगी. ऐसे में लोग UPI सर्विस का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, बैंक ने बहुत ज्यादा वक्त न लेते हुए सिर्फ 90 मिनट का वक्त ही सिस्टम मेंटेनेंस के लिए लिया है. वहीं, बैंक ने इस वक्त को बहुत सोच-समझकर चुना है. क्योंकि इस वक्त UPI काफी कम हो जाती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि कोई भी कस्टमर इस वक्त पर UPI का इस्तेमाल नहीं करता.

बैंकिंग ऐप पर भी दिखेगा असर
HDFC बैंक के इस डाउन सिस्टम का असर बैंक की फोन बैंकिंग ऐप पर भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा यह असर PhonePe, WhatsApp Pay, Google Pay और Paytm जैसे सभी UPI ऐप्स पर रहेगा. हालांकि, आपको बता दें कि इस डाउन का असर केवल HDFC बैंक ग्राहकों पर ही पड़ेगा. अगर आप HDFC के कस्टमर नहीं है तो आप पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बैंक के तय किए वक्त पर न तो HDFC के ग्राहक किसी को पैसे न तो भेज पाएंगे और ही रिसीव कर पाएंगे.

बिजनेस की पेमेंट पर भी होगा असर
आपको बता दें कि सिर्फ पेमेंट से जुड़ा ही नहीं, बल्कि आप ऐप के जरिए बैलेंस भी नहीं चेक कर पाएंगे और न ही अपना UPI PIN बदल पाने में सक्षम होंगे. HDFC का RuPay क्रेडिट कार्ड सर्विस भी काम नहीं करेगी. इस मेंटनेंस के दौरान वो बिजनेस की पेमेंट सर्विस भी प्रभावित हो जाएगी यानी HDFC बैंक के जरिए जिन बिजनेस की पेमेंट सर्विस होती है वो भी इन 90 मिनटों के लिए प्रभावित होने वाली है.

Read More
{}{}