trendingNow12849645
Hindi News >>टेक
Advertisement

लोन लेने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर, बिना पेपरवर्क घर बैठे बन जाएगा काम!

लोन आज हम मिडिल क्लास परिवार की एक जरूरत बन गया है, लेकिन एक बार लोन अप्रूव करवाने के लि इतनी मशक्कत करनी पड़ती है कि लोग सोचते हैं कि किसी भी वजह से लोन न ही लेना पड़े तो अच्छा है, लेकिन अब ये झंझट वाला काम भी आसान होने वाला है.

लोन लेने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर, बिना पेपरवर्क घर बैठे बन जाएगा काम!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 21, 2025, 07:38 PM IST
Share

डिजिटल भारत में पेमेंट का सिस्टम भी बदल चुका है. आज ज्यादातर लोग छोटी या बड़ी पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करने लगे हैं. इस सर्विस ने लोगों के घंटों के कामों को बेहद आसान बना दिया है. वहीं, हम आपको बता दें कि अब UPI का इस्तेमाल अब सिर्फ पेमेंट करने के लिए ही नहीं, बल्कि लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है. NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिससे जानने के बाद आम लोग खुश हो जाएंगे.

जानिए नया अपडेट
NPCI की इस नई गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक और NBFCs (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) अपने यूजर्स को UPI ऐप्स जैसे Paytm, Google Pay और PhonePe के जरिए लोन की सुविधा दे रही है. इससे पहले UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड और पहले से मंजूर लोन के लिए ही हो सकता था, लेकिन अब इसमें एक बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसके तहत UPI से ही की तरह के लोन लिए जा सकेंगे. बताया जा रहा है कि 31 अगस्त, 2025 तक NPCI ने इस सर्विस को शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं.

इस तरह कर सकते हैं प्रोसेस
आप अपने बैंक या NBFC से गोल्ड, FD, प्रॉपर्टी या किसी भी एसेट के बदले लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी UPI ऐप पर लॉगिन करना है. फिर क्रेडिट लाइन को लिंक कर दें. अब लोन प्रोवाइडर या बैंक की अनुमति से UPI को अपने अकाउंट से जोड़ें. इसके बाद ट्रांसफर या पेमेंट कर दें. क्रेडिट हुए इस अमाउंट से हर दिन 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं.

Spam Calls नहीं कर पाएंगी अब आपको तंग, मिनटों में छुटकारा दिलाएगा ये छोटा सा तरीका

इन बतों का रखें ध्यान 
वहीं, कोई भी ट्राजेंक्शन करने से पहले ध्यान रखें कि जिस उद्देश्य से लोन लिया गया है पैसे वहीं इस्तेमाल किए जाएं. सभी बैंक अपनी पॉलिसी के मुताबिक ही लोग अनुमति देता है. जैसे मेडिकल लोन से आप गोल्ड नहीं खरीद सकते या गोल्ड लोन का कहीं और इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके अलावा हर दिन 1 लाख रुपये का ही ट्राजेंक्शन किया जा सकता है और डेली सिर्फ 20 ट्रांजेक्शन की लिमिट ही रहेगी.

Read More
{}{}